- मानव का क्रमिक विकास किस प्रकार हुआ है ?
- आदिमानव का खानपान व रहन-सहन कैसा था ?
- अब वे मांस भूनकर खाने लगे !
- रात के समय आग जलाकर प्रकाश प्राप्त करने लगे !
- ठंड के समय आग जलाकर गर्मी प्राप्त करने लगे !
- जंगली जानवर आग से डरते हैं अत: वे आग जलाकर जानवरों से अपनी सुरक्षा करने लगे !
आदि मानव भोजन की तलाश में घूमता रहता था ! थक जाने पर पेड़ों तथा पहाड़ों की गुफाओं में निवास करता था ! पहाड़ों की चट्टान को शैल भी कहते हैं ! शैल में निर्मित इन आश्रय स्थलों के कारण इन्हें शैलाश्रय भी कहते हैं ! ये शैलाश्रय कहीं-कहीं तो इतने बड़े हैं कि इनमें पाँच सौ व्यक्ति तक बैठकर आश्रय प्राप्त कर सकते हैं ! इन्हीं गुफाओं में बैठकर आदि मानव ने अपने दैनिक जीवन की क्रियाओं को चित्रित किया है ! चूंकि ये चित्र गुफाओं की चट्टानों पर बने हैं अत: इन्हें शैलचित्र कहते हैं !
- भारी चीज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने ले जाने में,
- गहराई से पानी खींचने में,
- पशुओं द्वारा खीची जाने वाली पशु गाड़ी निर्माण में,
- चाक से मिट्टी के बर्तनों के निर्माण में,
Add Your Comment: