पारस्परिक निर्भरता
- पारस्परिक निर्भरता क्या है ?
- समुदाय को पारस्परिक निर्भरता की आवश्यकता क्यों होती हैं ?
- नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आपस में किस प्रकार एक-दूसरे पर निर्भर है ?
- नागरिक जीवन में परस्पर निर्भरता का क्या महत्व है ?
प्राचीन काल में व्यक्तियों की आवश्यकताएँ सीमित थीं ! व्यक्ति अपनी अधिकांश आवश्यकताओं की पूर्ति स्वयं कर लेता था ! जैसे-जैसे विकास क्रम में वह आगे बढ़ा, उसकी आवश्कताएँ बढ़ती गई ! व्यक्ति पूर्ति स्वयं कर लेता था ! व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने में दूसरों का सहयोग लेने लगा एवं कुछ मामलों में दूसरे लोगों पर निर्भर रहने लगा ! मनूष्य की मूलभूत आवश्यकताएँ समान होती हैं जैसे भोजन, कपड़े व आवास ! इन आवश्यकताओं में वृद्धि और विविधता, पारस्परिक निर्भरता का कारण बनी !
Add Your Comment: