Allergy Kya Hoti Hai – Allergies ke Gharelu Upchar Kya Hain – Hindi – Jaane.in

आपको भी किसी न किसी प्रकार की कभी न कभी तो कोई एलर्जी हुयी होगी या आपके जान पहचान में किसी न किसी को तो किसी न किसी तरह की एलर्जी की समस्या हुई होगी तो आपके लिए इस पोस्ट में आपकी एलर्जी से जुडी समस्याओ का हल मिल सकता है तो आइये जानते हैं Allergy Kya Hoti Hai – Allergies ke Gharelu Upchar Kya Hain – Hindi – Jaane.in के बारे में.

 

Allergy Kya Hoti Hai ?

एलर्जी एक आम समस्या है जो खांसी, त्वचा पर दाने उठना, आंखों से पानी आना, आंखें लाल होना, छीक, जलन, त्वचा में खुजली के रूप में होती है यह अमूमन हर चौथे व्यक्ति में देखी जाती है एलर्जी एक भ्रम की स्थिति है.

 

Allergy-Kya-Hoti-Hai-Allergies-ke-Gharelu-Upchar-Kya-Hain-Hindi-Jaane.in
Allergy-Kya-Hoti-Hai-Allergies-ke-Gharelu-Upchar-Kya-Hain-Hindi-Jaane.in

 

वास्तव में जब हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मान लेती है, कि वातावरण में उपस्थित कोई पदार्थ उसके लिए हानिकारक है, तो उसके संपर्क में आने पर वह विशेष प्रकार के एक एंटीबॉडी का निर्माण करती है.

कई प्रकार के केमिकल का स्राव करती है जिसमें में एक केमिकल हिस्टामिन का भी स्राव करती है जो कि रक्त में मिल जाता है तथा यही हिस्टामिन नामक केमिकल एलर्जी के लक्षण उत्पन्न करता है

चुकि एलर्जी सिर्फ हमारे प्रतिरक्षा तंत्र के मानने के कारण होती है अतः वास्तव में वे पदार्थ हमारे लिए हानिकारक नहीं होते हैं.

इसके कई कारण होते है जिसमें प्रदूषण, अस्वच्छ जल, धूल, फ्लाई ऐश के कण, मौसम, नमी, ताप आदि के अतिरिक्त ये कई लोगो में आनुवंशिक भी होती है अर्थात वंशानुगत रूप से एलर्जी  चली आती है कई बार एलर्जी काफी गंभीर समस्या बन जाती है जिनका उपचार आवश्यक हो जाता है.

 

Allergy Kitne Prakar Ki Hoti Hain ?

डब्ल्यू एच ओ  की एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व की कुल जनसंख्या का लगभग 26% लोग एलर्जी के शिकार होते हैं, एलर्जी के कई प्रकार होते हैं जिसमें से सर्वाधिक लोग लगभग 50% से ज्यादा नाक की एलर्जी से परेशान होते हैं.

जिस तरह एलर्जी के कारक भी कई होते है उसी तरह एलर्जी के कई प्रकार भी होते है कुछ प्रमुख प्रकार निम्नानुसार है-

आंख की एलर्जी

नाक की एलर्जी

श्वसन संबंधित एलर्जी

त्वचा की एलर्जी

खानपान की एलर्जी (विशेष प्रकार के खाद्य पदार्थो के सेवन से जैसे अंडा, दही) आदि.

 

Skin Allergy Kyu Hoti Hai or Uske Upchar Kya Hain ?

सभी एलर्जी गंभीर होती है किंतु त्वचा जो कि हमारी सुंदरता की परिचायक होती है हम हमारी त्वचा को स्वस्थ रखने हेतु कई प्रयत्न करते है लेकिन कदाचित त्वचा को एलर्जी होना हमारे लिए काफी चिंताजनक स्थिति उत्पन्न करता है.

त्वचा की एलर्जी में आमतौर पर त्वचा का रंग लाल होना, खुजली आना, दाने उठना, त्वचा में खिचाव, फोड़े फुंसी होना, रूखापन आदि लक्षण होते हैं त्वचा की एलर्जी आमतौर पर प्रदूषण युक्त वातावरण, बदलते मौसम खास तौर पर बारिश, सर्दी आदि में होती है इसके  अतिरिक्त गर्मी के दिनों में धूल के कणों से भी कई लोगों को एलर्जी होती है.

इसके उपचार हेतु हमें त्वचा को प्रदूषण से बचाना चाहिए.

त्वचा को अच्छे  साफ पानी से बार बार धोना चाहिए.

एलोवेरा जेल का भी हम प्रयोग कर सकते हैं.

साथ ही हमें खट्टी व तीखी चीजों से परहेज करना चाहिए.

त्वचा पर हो रही जलन   को कम करने  हेतु हम नारियल के तेल का प्रयोग कर सकते हैं.

कई बार सूक्ष्म जीवो , फंगस आदि के कारण भी ये समस्या होती है अतः हमें साफ कपड़े पहनना चाहिए.

इन सबके बावजूद अगर हमें राहत नहीं मिलती तो डॉक्टर से परामर्श कर एंटी एलर्जी दवाइयां लेना चाहिए.

 

Ankhon Allergy Kyu Hoti Hai or Ankho ki Allergy Ko Thik Karne Ke Upchar Kya Hain ?

इस सुंदर दुनिया को देखने के लिए भगवान द्वारा दिया गया सबसे नायाब तोहफा हमारी आंखें हैं, लेकिन कई बार हमारी आंखों को एलर्जी का सामना करना पड़ता है.

लक्षण –

आंख में खुजली होना.

आंखों में जलन होना.

कभी कभी आंखों से पानी आना.

आंखें लाल होना.

आंखों में सूजन.

धुंधला दिखाई देना आदि आंखों कि एलर्जी के प्रमुख लक्षण है.

 

कारण –

अमूमन कुछ लोगो की आंखे बहुत सेंसेटिव होती है, आंखों में कचरा जैसे धूल के कण, फ्लाई ऐश आदि जाने से ही आंखे लाल दिखाई देने लगती है.

जब हमारी आंखो की सफेद परत में स्थित रक्त वाहिनियों में अधिक फैलाव होता है तो वो लाल दिखाई देती है ओर यह सब होता है रक्त में मिले हिस्टामिन केमिकल  के कारण.

 

उपचार-

सबसे पहले हमें आंखों की एलर्जी वाले पदार्थों से बचना चाहिए.

साफ पानी से आंखों को धोना चाहिए.

गुलाब जल का प्रयोग करना चाहिए.

आंखो से जलन  सूजन कम करने हेतु ठंडे पानी की पट्टियां  आंखों पर रखना चाहिए.

फिर भी अगर हम एलर्जी का शिकार हो जाते हैं तो बिना किसी विलंब के हमें डॉक्टर से परामर्श कर कोई आई ड्रॉप लेना चाहिए.

 

Allergy Ka Gharelu ilaj Kya Hain ?

आमतौर पर मौसम में बदलाव एलर्जी का प्रमुख कारण होता है प्रदूषण भी एलर्जी के अन्य प्रमुख कारणों में से एक है कुछ एलर्जी का इलाज हम घरेलू तरीके से कर सकते हैं.

जैसे-

धूल मिट्टी से होने वाली एलर्जी का इलाज शरीर को साफ गर्म पानी से  धोकर किया जा सकता है इससे हमें काफी राहत मिलेगी

साथ ही नारियल का तेल और कपूर को मिलाकर लगाने से भी ठंडक मिलेगी.

घी, शहद आदि भी  एलर्जी में काफी राहत देते हैं.

गुलाब जल का प्रयोग भी हमे जलन , खुजली आदि से राहत देता है.

चंदन का लेप भी खुजली, जलन आदि की समस्या  में  गुणकारी सिद्ध होता है.

 

Allergy ka gharelu upay ya upchar kya hain ?

एलर्जी के घरेलू उपायों में हल्दी, नारियल का तेल, शुद्ध देसी घी, एलोवेरा जेल, शहद आदि प्रमुख है.

हल्दी अपने एंटी ऑक्सीडेंट व सूजन रोधी गुणों के कारण जानी जाती है.

शुद्ध देसी घी एलर्जी में ठंडक देता है.

 

Allergy Ke Ayurvedik Upchar Kya Hain ?

आयुर्वेद में कई ऐसी जड़ी बूटियों का वर्णन है जिनके द्वारा हर तरह की एलर्जी से छुटकारा पाया जा सकता है.

वासा, हरिद्रा (हल्दी), यष्टिमधु (मुलेठी), कृष्णकेलि, सितोपलादि चूर्ण, त्रिकटु चूर्ण आदि ऐसी जड़ी बूटियां है जिनके प्रयोग से एलर्जी से छुटकारा पाया जा सकता है.

आयुर्वेद में वर्णित जड़ी बूटियां हमारे प्रति रक्षा तंत्र को मजबूत बनाती हैं जो कि एलर्जी के जड़ से इलाज में योगदायी है.

उपरोक्त उपायों से भी अगर हमें राहत नहीं मिलती है तो हो सकता है कि यह गंभीर समस्या बन जाए अतः समय रहते हमे चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए.

 

आपको हमारी यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी तो आप हमारी Allergy Kya Hoti Hai – Allergies ke Gharelu Upchar Kya Hain – Hindi – Jaane.in पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

About : jaane

jaane.in वेबसाइट पर आपको हिंदी भाषा में सभी प्रकार के विषयों पर सरल भाषा में जानकारी दी जाती है. ताकि आप सरल भाषा में पढ़ के जानकारी प्राप्त कर सके. हमारी इस वेबसाइट को लोगो के साथ शेयर करेक हमारी मदद करे .

loading...

Reader Interactions

Add Your Comment:

Your email address will not be used or publish anywhere.