Amazon Forest Kaha Hai – Amazon Forest Ke Bare Me Rochak Jankari – Hindi – Jaane.in

अमेजॉन जंगल या फारेस्ट के बारे में अपने सुना ही होगा और अगर अपने कभी अमेजॉन जंगल के बारे में नहीं सुना तो आइये आज हम Amazon Forest Kahan Hai – Amazon Forest Ke Bare Me Rochak Jankari – Hindi – Jaane.in के बारे में पड़ते हैं.

 

Amazon Ka Jungle Kisne Khoja ?

Amazon का forest खोजने वाले सबसे पहले व्यक्ति Francisco de Orellana थे जो की Spanish के बहुत की माने हुए explorer रहे जिनकी बदोलत आज हम अमेज़न के जंगले को जानते है.

 

Amazon Forest Kahan Hai ?

Amazon Forest Kahan Hai यह बात एक समय तक बहुत ही कम लोगो को पता था जब तक Francisco de Orellana ने अमेजॉन जंगल की खोज की. अमेजॉन जंगल को वर्षा वन के नाम से भी जाना जाता है , और साथ ही अमेजॉन जंगल के नाम से जाना जाता है इसका एक नाम ब्रांडलीफ वर्षावन है,

यह जंगल नो राष्ट्र से जुडा हुआ है अधिकांश भाग ब्राजील के भीतर है आठ अन्य देशो के नाम पेरू, बोलिविया, कोलंबिया, वेनेजुअला, गुयाना, सूरीनाम, फ्रेंच गुयाना इकाड़ोर शामिल है.

अमेजॉन जंगल दक्षिण अमेरिका के बहुत से भाग को घेरे हुए है.

 

Amazon-Forest-Kaha-Hai-Amazon-Forest-Ke-Bare-Me-Rochak-Jankari-Hindi-Jaane.in
Amazon-Forest-Kahan-Hai-Amazon-Forest-Ke-Bare-Me-Rochak-Jankari-Hindi-Jaane.in

 

Amazon Jungle Kis Desh Me Hai ?

अमेजन का जंगल दक्षिण अमेरिका के बहुत से भाग को घेरे हुए है.

अमेजॉन जंगल ब्राजील के बहुत से भाग को घेरे हुए है इसके अलावा यह 8 अन्य देशो से भी घिरा हुआ है यह जंगल नो राष्ट्र से जुडा हुआ है अधिकांश भाग ब्राजील के भीतर है आठ अन्य देशो के नाम पेरू ,बोलिविया ,कोलंबिया ,वेनेजुअला ,गुयाना ,सूरीनाम ,फ्रेंच गुयाना इकाड़ोर शामिल अमेजन नदी की रोचक बाते बहुत है

अमेज़न के जंगल के बहुत से रहस्य है जो सभी लोग को पता नही है अमेजन के जंगल में एक नदी भी है जो दुनिया का सबसे बड़ी नदी है यह नदी अमेजनदक्षिण अमेरीका के 8 देशो में फेली है.

अमेजन वर्षा वन दुनिया का सबसे बड़ा जंगल है अमेजन के जंगल को प्रथ्वी का फेफड़ा भी कहते है.

अमरनाथ गुफा के बारे में जानने के लिए यहाँ Click करें.

Amazon jungle Ke Rochak Jankariyan Kya Hain ?

अमेजन नदी और अमेजन जंगल के बारे में जानकारी बहुत ही रोचक है इसके बहुत से रहस्य ऐसे है जो सभी लोगो को पता नही है अमेजन के जंगल में एक नदी भी है जो दुनिया का सबसे बड़ी नदी है यह नदी अमेजनदक्षिण अमेरीका के 8 देशो में फेली है.

अमेजन वर्षा वन दुनिया का सबसे बड़ा जंगल है अमेजन के जंगल को प्रथ्वी का फेफड़ा भी कहते है.

अमेजन जंगल के बारे में जानकर यह अचम्भा होगा की अमेज़न नदी की 1100 से ज्यादा सहायक नदिया है जिनमे 15 नदी की लम्बाई 1500 किलोमीटर से भी अधिक है.

अमेज़न नदी की लम्बाई 7000 मानी जाती है वर्षा के मौसम के कारण इसकी लम्बाई और भी बढ़ जाती है

ब्राजील का सबसे बड़ा सहर मोनस अमेजन नदी के किनारे बसा है.

 

अमरनाथ गुफा के लिए यात्रा कैसे करें ?

 

अमेजन जंगल के में जो अमेज़न नदी है उसके बारे में जानकर आपको बड़ी ही हैरानी होगी की अमेज़न नदी में 3000 से ज्यादा मछलियों की प्रजातियाँ पाई जाती हैं. और साथ ही आपको अमेजन जंगल के बारे में जानकर यह भी हैरानी होगी की इस जंगल में सबसे बड़ा संप पाया जाता है क्योकि यह जानवर जो भी खाता है वह उसको पूरा निगल लेता है.

अमेज़न जंगल में पाई जाने वाली अमेज़न नदी का उपयोग लम्बे समय तक यातायात के लिये किया जाता है. नदी के रास्ते ही व्यापारी एक देश से दुसरे देश सामान को लाया ले जाया करते thy

 

Amazon Jungle Me Jeevon Ke Bare Me Rochak Jankari Kya Hai ?

अमेजन की नदी में 3000 अलग अलग मछलियों की प्रजातिया पाई जाती है और नई खोज लगातार हो रही है. दुनिया का सबसे बड़ा साप इस नदी में पाया जाता है एनकोडा नाम का होता है ये बड़े जानवरों, बकरी, मनुष्यो को भी निगल जाता है यह साप दुनिया का सबसे जहरीला साप होता है यह बहुत तेजी से रेगता है तथा यह 7 घंटे प्रति मिनिट की रफ्तार से चलता है इस साप का मुह बहुत ही बड़ा होता है यह जानवर या इन्सान को जिन्दा ही निगल जाता है.

 

History Of Amazon Forest In Hindi

अमेज़न के जंगल के बारे में कई ऐसे तथ्य हैं जो की Amazon forest ki History से जुड़े हुए है और इसमें से कुछ यह हैं.

अमेज़न के जंगल में कई बार ऐसे ही लोगो के गुम जाने की खबरे आतीं रहतीं हैं और कई ऐसे जानवर हैं जो की उन्हें खा जाते हैं.

अमेज़न के जंगल में ऐसे भी जीवों के बारे में जानकारी मिलती है जो कि दुनिया में कही और नहीं देखे जाते हैं, ऐसे जीव सिर्फ और सिर्फ अमेज़न के जंगल में ही मिलते थे और अब वह सिर्फ इतिहास बन के रह गये हैं.

 

Amazon Forest Me Kon Kon Se Janwar Hain ?

अमेजन के जंगल में पोधो और जानवरों की प्रजातियो का बड़ा संग्रह है 2000 पक्षी और स्तनधारी पाए जाते है आज तक इस भाग में हजारो का संख्या में पेड़, २२०० मछली, ४२७ स्तनधारी, उभयचर पाए जाते है इस जगह पर पेड़ सबसे जायदा पाए जाते है चमगादड़, डार्ट मेडक, काले केमन आदि पाए जाते है. होट्जीन भी इस जंगल में पाया जाता है. माइलालोमोर्फी भी इसमें पाया जाता है होलरबंदर ,हेलीकोनिया भी इस जंगल में पाए जाते है, सम्राट इमली ,नीला जहर डार्ट मेडक भी पाया जाता है गंजाउकरी ,बुलेट चीटी भी इस जंगल में पाये जाते है.

Amazon forest में मेडक भी नीले और लाल रंग का पाया जाता है.

अमेज़न फारेस्ट में काला तेंदुआ भी पाया जाता है.

अमेजॉन जंगल का रहस्य kya hai ?

दुनिया में सबसे ज्यादा अगर जानवर कही पाए जाते है तो वह अमेजॉन का जंगल ही है और अमेजॉन के जंगल में कई रहस्य छिपे हुए हैं और जिनमे से कुछ दुनिया के लिए आज भी संदेह जनक हैं और साथ ही इन रहस्यों के पीछे कई वैज्ञानिक खोज कर रहे हैं.

अमेज़न के जंगल में आज भी कई ऐसी खोजें चल रहीं हैं जो कि संदेह जनक हैं हर साल यहाँ नये जीवों की खोज होती ही रहती है.

 

अमरनाथ गुफा का क्या रहस्य है जानने के लिए यहाँ Click करें.

 

Amazon Rainforest Ko Rainning Forest Kyu Kehte Hai ?

अमेजॉन रेन्फोरेस्ट को रेनिंग फारेस्ट इसलिये कहते है क्योकी इस भाग में बहुत जायदा वन पाए जाते है और यह तो स्वाभाविक है जिस भाग में पेड़ जायदा होते है वहा पर वर्षा भी बहुत जायदा होती है ऐसा माना जाता है की वन वर्षा को अपनी और आकर्षित करते है कहा जाता है की वर्षा के लिये वन जिम्मेदार होते है.

 

Amazon Jungle Me Fire ya Aag Ke Bare Me Jankari ?

अमेरिका के अमेजन जंगल को दुनिया का कलेजा कहा जाता है क्योकी धरती को 20 से 25 प्रतिसत वायु इन्ही जंगलो से मिलती है लेकिन इन जंगलो में आग बहुत दिनो तक आग लग गयी थी यहाँ जनवरी के महीने के लगभग भयानक आग लग गयी थी जिसके कारण वह के लग्गभग 25 से 28 प्रतिशत जंगल जल गया था और साथ ही वहां रहने वाले जानवरों की भी बहुत ही ज्यादा तादात में मौत हो गयी थी जिससे जानवरों के जीवन पर बहुत ही ज्यादा प्रभाव पढ़ रहा है.

 

Amazon Forest Google Map

 

 

आपको हमारी आज की पोस्ट जरुर पसंद आयी होगी तो आप अपने दोस्तों के साथ Amazon Forest Kahan Hai – Amazon Forest Ke Bare Me Rochak Jankari – Hindi – Jaane.in पोस्ट को जरुर share करें.

 

About : jaane

jaane.in वेबसाइट पर आपको हिंदी भाषा में सभी प्रकार के विषयों पर सरल भाषा में जानकारी दी जाती है. ताकि आप सरल भाषा में पढ़ के जानकारी प्राप्त कर सके. हमारी इस वेबसाइट को लोगो के साथ शेयर करेक हमारी मदद करे .

loading...

Reader Interactions

Add Your Comment:

Your email address will not be used or publish anywhere.