America Me Job Chahiye – अमेरिका में जॉब इन तरीको से पायें

विदेश में जाकर नोकरी करने और विदेश में अच्छे पैसे कमाने का सपना तो हर कोई देखता है और यह भी पता होता है कि अपने देश से बाहार जाकर काम करने के कई फायदे होते हैं.

जो लोग अमेरिका या जिसे यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका भी कहते हैं वहां जॉब करने के सपने देखते हैं और उन्हें अमेरिका में जॉब कैसे मिलेगी यह सोचते हैं तो उन लोगो के लिए यह पोस्ट जरुर काम की साबित हो सकती है.

अगर आपका भी अमेरिका में जॉब करने का मन है तो आप America Me Job Chahiye – अमेरिका में जॉब इन तरीको से पायें पोस्ट को जरुर पड़ें.

 

America Me Job Chahiye - अमेरिका में जॉब कैसे मिलेगी in Hindi - Jaane.in
America Me Job Chahiye – अमेरिका में जॉब कैसे मिलेगी in Hindi – Jaane.in

 

America Me Job Chahiye Apko / अमेरिका में नौकरी चाहिए ?

अगर आपको अमेरिका या यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में जॉब चाहिए तो आपको अमेरिका में नौकरी करने के लिए कुछ बातों का दयां रखना होगा जो की आपको अमेरिका में नोकरी दिलाने में काम की साबित होंगीं.

  1. सबसे पहले आपको अपने Skills को जानना होगा कि आपको अमेरिका में जाकर कैसी नोकरी करना है और आप जिस भी काम में पूरी तरह से निपुण है उन Skills के साथ ही आप विदेश में जॉब Search करें.
  2. आपको अमेरिका में जॉब करने के लिए इंलिश बोलना और समझना आना बहुत ही जरुरी है क्योकि इंग्लिश भाषा का उपयोग ही वह बात करने के लिए किया जाता है.
  3. अगर आपकी जान पहचान में या आपके कोई मित्र अमेरिका में जॉब कर रहे हों तो उनसे सिफारिश करवा लें इससे आपको जॉब मिलने में आसानी होगी.

 

Australia में जॉब कैसे करें जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

अमेरिका में नौकरी कैसे मिलती है ?

अमरीका या यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में जॉब करने के लिए आपको वहां जॉब करने के लिए वह की सरकार से एक तरह की जॉब करने की Permission लेनी पड़ती है जिसे H1-B Visa कहा जाता है.

H1-B Visa एक अमरीका की सरकार के द्वारा दी गयी Permission है जिसके होने से यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में जॉब मिल सकती है.

 

America Me Job Kaise Payen ?

अमेरिका में जॉब पाना इतना आसान तो नहीं है पर अगर आप अपने skills में अगर परफेक्ट हैं तो आप यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में जॉब पा सकते हैं.

USA में जॉब पाने के लिए आप Social Media जैसे कई प्लेटफार्म का use कर सकते हैं अपनी Qualification के हिसाब से जॉब Select करें और Apply करें.

आप जॉब portals पर भी समय समय पर अमेरिका में जॉब्स को Search करते रहे और जैसे ही आपको कोई जॉब पसंद आये तो आप उसमे अप्लाई करें.

अमेरिका में नौकरी कैसे मिलती है

अमेरिका में नौकरी आसानी से मिलती है लेकिन इसके लिए आपको नौकरी के योग्य होना चाहिए अगर आप नौकरी के योग्य नहीं है तो आपको नौकरी नहीं मिलेगी. अमेरिका में नौकरी करने के लिए आपके पास visa भी होना चाहिए अगर आपके पास visa नहीं है तो आप अमेरिका में नौकरी नहीं कर सकते बिना visa के.

America Me Job Kaise Krenge ?

अमरीका में जॉब करने के लिए आप इन दो बातों का ध्यान जरुर रखें.

  1. आप अगर यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में जॉब करते रहना चाहते है तो आपको अपने काम को बहुत ही अच्छे से करना होगा और साथ ही अपने काम में इमानदार रहना होगा नहीं तो वह से आपको काम से निकाल क्र India भेज दिया जायेगा.
  2. अमेरिका में जॉब करने के लिए आपको अपनी Qualification और अपने Work Experiences को हमेशा टॉप पर रखना होगा और जिस कंपनी में या जिस भी जगह आप काम कर रहे हैं वह अपना व्यव्हार ठीक रखना होगा.

 

Russia में जॉब कैसे करें जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

America Me Kaam Chahiye To Ye Bhi Kr Sakte Hain ?

आप अगर यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में जॉब करना चाहते हैं तो आप अपनी नजदीकी किसी Consultancy से भी संपर्क कर सकते हैं जो आपको आपकी Qualification के हिसाब से जॉब दिलवा सके.

 

अमेरिका की किसी कंपनी में ऑनलाइन भी Apply कर सकते हैं अगर आपका CV Attractive होगा तो आपको वह कंपनी जॉब के लिए USA बुला लेगी.

Australia में जॉब कैसे करें जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका (USA) में जॉब करने के लिए आपको अपने काम में पूरी तरह से निपुड होना होगा क्योकि अगर आप अपने काम में पूरी तरह से expert होंगे तो आपको वह की कम्पनीज ज्यादा समय के लिए काम करने देंगीं और आप अमेरिका जैसी जगह रहकर जॉब कर सकेंगे.

 

America Me Kaam Chahiye To Aisa Karen ?

अमेरिका या यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में जॉब करने के लिए आपको आपकी मन पसंद companies में Online Apply करना चाहिए, ऐसा करने से हो सकता है कि अपने जिस Company में Apply किया है उस कंपनी में आपको आपके लायक काम होने पर आपको बुला लिया जाये.

 

अगर आपकी जान पहचान में कोई आपको अगर किसी USA की किसी कंपनी में अगर रिक्रूट कर सके तो आप उसकी भी अमेरिका में जॉब पाने के लिए मदद ले सकते हैं.

Russia में जॉब कैसे करें जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

America Me Job Ke Liye Visa Kaise Milega ?

आप अपनी Qualification के साथ और अपने काम की काबिलियत से आप अमेरिका में जॉब करने के लिए 0-1 Visa लेकर खुद ही यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका जाकर वहां नोकरी कर सकते है किसी भी कंपनी में आपका Interview Clear कर जॉब कर सकते हैं.

 

आप किसी कंपनी में ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई करें इसके बाद अमेरिका की वह Companies खुद आपको H1-B Visa दिलवाने में मदद करेगी.

 

 

America Me Kaise Reh Sakte Hain ?

अगर आप अमेरिका में कुछ समय के लिए रहना चाहते है और आप वह रह कर पड़ी करना चाहते है तो आप Education Visa ले सकते हैं और यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में रह कर पढाई कर सकते हैं.

अमेरिका या यूनाइटेड स्टेट में जॉब करने के लिए आपको वह काम करने के लिए जॉब Visa मिल जाये तो आप यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में रह कर जॉब कर सकते हैं इसमें आपका वह रहने का समय भी तभी तक का होगा जब तक आप वह रह कर जॉब कर रहे हैं.

 

यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में रहने के लिए कई लोग ऐसा भी करते है कि जॉब वीसा लेकर अमेरिका जाते है और फिर कुछ समय बाद वह किसी Green Card (यह अमेरिका में रहने वाले लोगो का लीगल Document होता है ) वाले युवक या युवती से विवाह कर लेते थी और फिर खुद भी 3 माह पश्चात् वह के निवाशी कहलाने लगते थे,

अब कुछ समय से ऐसा होना बहुत कम हो गया है और अगर कोई ऐसा करता भी है तो ऐसा करने वालो के लिए अमेरिका की सरकार ने कठिन कानून भी बना दिये हैं.

 

Russia में जॉब कैसे करें जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

आपको हमारी जॉब सम्बन्धी यह पोस्ट America Me Job Chahiye – अमेरिका में जॉब इन तरीको से पायें इन हिंदी जरुर पसंद आयी होगी, आप अपने दोस्तों के साथ हमारी यह पोस्ट को जरुर share करें.

About : jaane

jaane.in वेबसाइट पर आपको हिंदी भाषा में सभी प्रकार के विषयों पर सरल भाषा में जानकारी दी जाती है. ताकि आप सरल भाषा में पढ़ के जानकारी प्राप्त कर सके. हमारी इस वेबसाइट को लोगो के साथ शेयर करेक हमारी मदद करे .

loading...

Reader Interactions

Comments: Add A Comment

    • jaane says

      Hello reader.. thanks for reading post on jaane.in i hope you will continue reading with jaane.in… we will post more knowledgable post for you…

Add Your Comment:

Your email address will not be used or publish anywhere.