Baltod Kya Hai ? Baltod Ke Gharelu Upchar Kya Hain-Hindi – Jaane.in

बालतोड़ के दर्द से कैसे आराम पाये ? आपको भी कभी बालतोड़ तो जरुर हुआ होगा तो आइये आज हम इस पोस्ट में Baltod Kya Hai ? Baltod Ke Gharelu Upchar Kya Hain-Hindi – Jaane.in के बारे में पडेंगे और जानेंगे की बालतोड़ हो जाने पर क्या क्या घरेलु उपचार किये जा सकते है.

Baltod kya hai ?

शरीर में ऐसे नरम स्थानों पर जहां अधिक बाल होते हैं जैसे कि पैरों पर या हाथों पर या पैरों की जांघों पर से यह बाल किसी कपड़े में फंसकर या किसी कारण बस अपनी जगह से अनजाने में उखड़ जाते हैं तो वह जगह एक गांव का रूप ले लेती है वह बालतोड़ कहलाती है.

बालतोड़ कोई बीमारी नहीं है जय सामान्यतः अनजाने में बालो के उखड़ जाने पर होने वाली एक फुंसी है जो घाव का रूप ले लेती है.

Baltod Ka Gharelu Ilaj Or Upchar Kya Hain ?

रुई को गर्म देसी घी में भिगोकर बाल तोड़ पर रात भर को बांध देना चाहिए इससे यह होगा कि बालतोड़ में अंदर जो बैक्टीरिया बन चुका है वह बाहर की ओर आ जाएगा और सुबह तक फुंसी थोड़ी और बड़ी हो जाएगी और बालतोड़ के अंदर पढ़ी हुई मवाद बाहर को आ जाएगी और उसे दूसरे दिन साफ करके उसकी मरहम पट्टी करने से बालतोड़ में आराम पड़ेगा !

 

baltod-kya-hai-baltod-ke-gharelu-upchar-kya-hain-hindi-jaane-in
Baltod-Kya-Hai-Baltod-Ke-Gharelu-Upchar-Kya-Hain-Hindi-Jaane-In

 

ग्वार के पाटे को अर्थात एलोवेरा को काटकर उसके अंदर से एलोवेरा का पल्प निकालकर उस में हल्दी मिलाकर उसे बालतोड़ पर लगाना चाहिए इस मिश्रण को बालतोड़ पर लगाने से बाल तोड़ में आराम मिलता है !

Baltod Ke Dard Ka Ilaj Kaise Kare ?

बालतोड़ का दर्द ज्यादा रात को होता है आपको रात को सोते समय गर्म दूध में कम मात्रा में हल्दी मिलाकर दूध को पीना चाहिए क्योंकि गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पीने से आप की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी तथा आपको  दर्द में भी आराम मिलेगा.

दूध में मिलाकर हल्दी पीने से हल्दी अपने एंटीसेप्टिक गुणों को और भी ज्यादा बढ़ा देती है और आपको बालतोड़ के दर्द में आराम देती है.

एक बर्तन या पतीले में गर्म पानी करके उसमें एक कपड़े को भिगोकर कपड़े खुले छोड़ने और उस कपड़े से बालतोड़ की सिकाई करें इससे आपको बालतोड़ के दर्द में बहुत आराम मिलेगा और बालतोड़ भी जल्द ही ठीक होने लगेगा ऐसा आप दिन में चार से पांच बार कर सकते हैं और हर बार 15 से 20 मिनट तक भारत की बालतोड़ को गरम पानी की पट्टी से सके.

 

हर किसी के घर में प्याज का होना एक आम बात है और प्याज आपके बालतोड़ के लिए एक अच्छा इलाज साबित हो सकती है आपको प्याज का रस निकाल कर उसे बालतोड़ पर लगाना है इससे बालतोड़ में आपको आराम मिलेगा क्योंकि प्याज में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं यह बैक्टीरिया को मारने में मदद करती है यह आपको बालतोड़ के दर्द से भी निजात दिलाएगी.

Baltod Ki Dawa Kya Hai ?

बालतोड़ के इलाज के लिए आप पान के पत्ते को गर्म कर के उसमें थोड़ा सा खाने का तेल लगा कर उसे बालतोड़ पर बांध लें ऐसा दो या तीन दिन लगातार करें यह करने से आपको बालतोड़ के दर्द में राहत मिलेगी तथा बालतोड़ पूर्णता ठीक हो जाएगा.

 

खड़ी हल्दी को पीस लें और पीसने के बाद कम मात्रा में पानी मिलाकर उसका एक पेस्ट बना लें यह मिश्रण या पेस्ट को बालतोड़ पर लगाएं और सूती कपड़े से बांध ले यह आपको बालतोड़ के दर्द से राहत देगा और साथ ही बालतोड़ को भी जल्दी ठीक कर देगा.

 

आपको हमारी Baltod Kya Hai ? Baltod Ke Gharelu Upchar Kya Hain-Hindi – Jaane.in पोस्ट अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों के साथ हमारी इस पोस्ट को जरुर शेयर करें.

About : jaane

jaane.in वेबसाइट पर आपको हिंदी भाषा में सभी प्रकार के विषयों पर सरल भाषा में जानकारी दी जाती है. ताकि आप सरल भाषा में पढ़ के जानकारी प्राप्त कर सके. हमारी इस वेबसाइट को लोगो के साथ शेयर करेक हमारी मदद करे .

loading...

Reader Interactions

Add Your Comment:

Your email address will not be used or publish anywhere.