Bina Mobile Number Ke Whatsapp Kaise Chalaye

आज कल हर कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है, यह लोगो की आम जिंदगी का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा भी बन चूका है, हर कोई इसको सुबह उठने के बाद जरुर चेक करता है, और हम अपने दूर के रिश्तेदारों से बात करने के लिए इसका बहुत ज्यादा उपयोग करते है.

व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक फोन नंबर होना जरुरी होता है जिस पर आप अकाउंट बना सकें। पर बहुत लोगो के पास मोबाइल नंबर का नहीं होते है, जिस वजह से वह लोग इसका उपयोग नहीं कर पाते है, और कुछ लोग अपना खुद का नंबर किसी और को नहीं दिखाना चाहते है इस वजह से भी उनको बिना नंबर के व्हाट्सएप चलाने की जरुरत होती है,

तो चलिए आज हम जानते है की आप Bina Mobile Number Ke Whatsapp Kaise Chalaye. आज आप वह तरीके के बारे में जानेंगे, जिसकी मदद से आपको व्हाट्सएप के लिए अपने खुद के फ़ोन नंबर को डालने की आवश्यकता नहीं होती है. इन तरीके के माध्यम से आपको एक फेक मोबाइल नंबर मिलेगा, जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं.

Bina Number Ke Whatsapp Chalane Ka Tarika
Bina Number Ke Whatsapp Chalane Ka Tarika

Bina Mobile Number Ke Whatsapp Kaise Chalaye

बिना नंबर के व्हाट्सएप चलाना बहुत ही आसान होता है, आपको निचे दिए हुए तरीके के द्वारा व्हाट्सएप चलाने के लिए मोबाइल नंबर की तो आवश्यकता होती है पर आपके यह नंबर किसी और व्यक्ति को नहीं दीखते है और उनको कोई अन्य ही नंबर दीखते है,

इस तरीके में आपको व्हाट्सएप के लिए आपको एसएमएस सत्यापन और फोन कॉल सत्यापन के माध्यम से अपना खाता सत्यापित करना होगा. आपने कुछ व्हाट्सएप यूजर्स को देखा होगा जो फेक यूएस, यूके  नंबर के साथ व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं.

व्हाट्सएप फेक नंबर से अकाउंट बनाने की ट्रिक आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी लेकिन यह जानना जरूरी है कि यह कैसे काम करता है और क्या व्हाट्सएप फर्जी व्हाट्सएप नंबर के साथ उपयोग करना सुरक्षित है.

यह भी पढ़े: Podcast Kaise Shuru Kare In Hindi – पॉडकास्ट कैसे शुरू करे हिंदी में

Bina Number Ke Whatsapp Chalane Ka Tarika

आपको नीचे बताए अनुसार व्हाट्सएप में अकाउंट बनाना है, जिसमें आप बिना नंबर के व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं। मैं यहां आपको सलाह देने के लिए हूं कि आप इसे अपने प्राइमरी व्हाट्सएप के लिए इस्तेमाल न करें, अगर आप सेकेंडरी व्हाट्सएप अकाउंट चाहते हैं तो यह ट्रिक आपके लिए फायदेमंद साबित होगी.

Text Now App Se Account Banaye

इस तरीके में आपको एक एप्प डाउनलोड करने की जरुरत होती है, जिसका नाम “Text Now” है, इसको आप अपने मोबाइल के Google Play Store से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

अब आपको इससे जुड़ने के लिए साइनअप प्रोसेस को करने की आवश्यकता होती है, इसके लिए आप आप टेक्स्ट नाउ ऐप खोलें और “Create Account”  के विकल्प पर क्लिक करें  और अपना नाम, यूजर नाम, ईमेल और पासवर्ड टाइप करें और साइन अप पर क्लिक करें. (आप फेसबुक और गूगल अकाउंट से भी साइन अप कर सकते हैं।)

साइन अप करने के बाद, आप अपना ” मोबाइल नंबर” दर्ज करें  और सबमिट पर क्लिक करें, उसके बाद आपके फोन पर नंबर दर्ज करने और सत्यापित करने के लिए एक ओटीपी आएगा. आपको उस ओटीपी को इसमें डाल देना है.

उसके बाद आप ” सेट अप” पर क्लिक करके अगले विकल्प पर जाएं  , यहां आपसे कुछ सामान्य अनुमति मांगी जाएगी, जिसे आप छोड़ भी सकते हैं. यह आपको नोटीफीकेशन देने के लिए एक्सेस लेता है, जिससे यह कुछ बदलाव हो तो आपको बता सके.

अब आपकी स्क्रीन पर कुछ फोन नंबर दिखाई देंगे, जिसमें से आपको एक नंबर चुनना होगा, आप इसमें से किसी भी देश का फ़ोन नंबर इस्तेमाल कर सकते है, जैसे अमेरिका, जापान आदि. जिस पर आप फेक व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं.

अब आप इस नंबर पर व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं, यह नंबर आपका है ताकि आप अकाउंट बनाने के लिए और ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकें.

आपको इस ट्रिक का इस्तेमाल तभी करना है जब आप व्हाट्सएप अकाउंट बनाना चाहते हैं और बिना नंबर का मतलब है कि आपके पास फोन नंबर नहीं है.

यह भी पढ़े: Whatsapp Se Paise Kaise Bheje – Whatsapp Pay Kya Hai

Talk2 PH . Se Fake Whatsapp Account Banaye

यह ऐप आपको फिलीपींस के नंबर पर मुफ्त में व्हाट्सएप अकाउंट बनाने की अनुमति देता है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप वीपीएन के साथ इस ट्रिक का इस्तेमाल करें। यह ऐप (+63) फिलीपींस के नंबर Talk2 PH ऐप की मदद से काम करता है, इसको इस्तेमाल करने के लिए आप निचे दी हुई स्टेप को फॉलो कर सकते है.

सबसे पहले Android फोन में Talk2 PH ऐप इंस्टॉल करें,इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें और अब ऐप में दिए गए नंबर को डालकर अकाउंट बनाएं।

अब मेन्यू पर क्लिक करें और मेन्यू में आप अपना + 63xxxxxxx नंबर देख सकते हैं. अब आपको व्हाट्सएप में इस नंबर पर अकाउंट बनाना है और आप एसएमएस और कॉल से नंबर को वेरिफाई कर सकते हैं।

इस + 63xxxxxx नंबर को एसएमएस या व्हाट्सएप पर कॉल के जरिए वेरिफाई करें. आप व्हाट्सएप के मैसेंजर और बिजनेस ऐप का इस्तेमाल एक फोन पर फर्जी नंबर और पर्सनल नंबर अकाउंट दोनों का इस्तेमाल करने के लिए कर सकते हैं.

बिना फोन नंबर के व्हाट्सएप अकाउंट बनाने की यह सबसे आसान ट्रिक है, जिससे आप बिना फोन नंबर के व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं। और कोई भी अपने दोस्तों को पहचान दिखाए बिना मैसेज और व्हाट्सएप कॉल कर सकता है.

इसके अलावा आप Primo App का भी उपयोग करके इस तरह से अपना अकाउंट खोल कर इससे से फेक नंबर से ले सकते है और अपना व्हाट्सएप अकाउंट खोल सकते है. इसमें भी वही तरीका है जो आपने अभी ऊपर पढ़ा है.

लेकिन आप इस ट्रिक का इस्तेमाल किसी को डिस्टर्ब करने के लिए नहीं करना चाहिए, ऐसे में आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां आपको अपनी पहचान छुपानी है। आशा है कि आपको यह पोस्ट Bina Mobile Number Ke Whatsapp Kaise Chalaye पसंद आया होगा और यह आपके लिए मददगार था। अगर आपको इस पोस्ट में कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट जरूर करें.

यह भी पढ़े: Google Map Par Business Kaise Setup Kare

About : jaane

jaane.in वेबसाइट पर आपको हिंदी भाषा में सभी प्रकार के विषयों पर सरल भाषा में जानकारी दी जाती है. ताकि आप सरल भाषा में पढ़ के जानकारी प्राप्त कर सके. हमारी इस वेबसाइट को लोगो के साथ शेयर करेक हमारी मदद करे .

loading...

Reader Interactions

Add Your Comment:

Your email address will not be used or publish anywhere.