दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बुखार के कई प्रकारों के बारे में पड़ेंगे और साथ ही बुखार के देसी इलाज के लिए घर में क्या क्या उपचार व उपाय किए जा सकते हैं.
इसके बारे में हम इस पोस्ट में आगे पढ़ने वाले हैं तो आप सब इस पोस्ट को ध्यान से पूरा अंत तक पढ़े क्योंकि इस पोस्ट में हम जानेगे की
Bukhar Ka Gharelu Ilaj kaise Kare .

पसंदीदा प्रिश्न चुने
- Bukhar Ka Gharelu Ilaj Kaise Kare ?
- Bukhar Ka Gharelu Upchar Kaise Kare ?
- Bukhar Ke Garelu Nuskhe Kya Hai?
- Bukhar Ka Gharelu Upay Kya Hai ?
- sardi bukhar ke gharelu upay kya hain ?
- Typhoid In Hindi
- Typhoied Ki Ayurvedic Dawa Or Ilaj Kya Hain ?
- Dengue Fever Symptoms Kya Hain In Hindi ?
- Dengue Fever Ka Desi Ilaj In Hindi Bataiye ?
Bukhar Ka Gharelu Ilaj Kaise Kare ?
बुखार एक ऐसी साधारण बीमारी है जो हर किसी को कभी ना कभी होती ही रहती है इसके लिए हम कई बार डॉक्टरों के पास जाते हैं और डॉक्टर मोटी मोटी रकम लेकर हमसे हमारा इलाज करते हैं और कई बार हमें उस इलाज के बाद भी फायदा नहीं मिलता है तो आप हमारे इस पोस्ट में दिए गए कुछ बुखार के घरेलू इलाज कर सकते हैं जिससे आपको जल्दी ही बुखार में फायदा मिलेगा और किन घरेलू इलाज ओं से आपका बुखार जल्दी ही ठीक हो जाएगा इसलिए आप हमारे इस पोस्ट को पढ़कर जब भी आप को बुखार आए या किसी को बुखार आए अगर आप सलाह दें तो इन घरेलू नुस्खों और इलाज ओं के बारे में बता सकते हैं !
बुखार के घरेलू उपाय के अंतर्गत आप जिस व्यक्ति को बुखार आया है या अगर आप को बुखार आया है तो आप स्वयं या किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा स्वच्छ एक कपड़े के द्वारा ठंडे पानी में उस साफ कपड़े को भिगोकर पानी को निचोड़ कर उसकी ठंडी पट्टियां अपने माथे पर रख सकते हैं या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा रखवा सकते हैं ऐसा बार-बार दोहराने से आपके शरीर के तापमान में कमी आएगी और इस उपचार की मदद से आपका बुखार जल्द ही उतर जाएगा ।
Bukhar Ka Gharelu Upchar Kaise Kare ?
बुखार का घरेलू उपचार एक साधारण प्रक्रिया है अगर आप ज्यादा पैनिक ना करें तो बुखार ऐसी बीमारी नहीं है जो घरेलू उपचारों से ठीक ना करी जा सके हर बार होता यह है कि जिस को बुखार आया होता है वह बुखार के कारण सबसे ज्यादा पैनिक होने लगता है जिससे वह डॉक्टर के पास जाकर मदद लेता है परंतु अगर साधारण बुखार के अंतर्गत वह व्यक्ति ठंडे पानी और एक साफ कपड़े की मदद से अपने शरीर पर या किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा अपने शरीर पर साफ कपड़े को ठंडे पानी में भिगोकर अपने शरीर के समस्त अंगों को अगर मालिश की जाए और साथ ही पलकों के ऊपर ठंडे पानी को बार-बार डाला जाए तो बुखार में शीघ्र आराम मिलता है ।
Bukhar Ke Garelu Nuskhe Kya Hai?
आप एक बाल्टी या टॉप में 5 से 10 लीटर ठंडा पानी ले लें और साथ ही उसमें एक या दो प्याज के गठिये काटकर डाल दें और उसमें 50 ग्राम सरसों का तेल डालकर साथ ही उसमें अगर कच्चे आम की कैरी काट कर डाल सके तो वे भी काट कर डाल दें.
इस पानी में अपने पैरों को डुबोकर बैठें और अगर हो सके तो इस पानी को किसी कप या ग्लास की सहायता से अपने पैरों पर घुटनों के ऊपर से डालते रहें जिससे कि वह घुटनों से होकर पैरों तक जाता रहेगा और उसी तब या बाल्टी में भरेगा इससे आपके बुखार में तत्काल आराम मिलेगा और आपका फीवर उतर जाएगा !
Bukhar Ka Gharelu Upay Kya Hai ?
जब भी आप को हल्का बुखार महसूस हो या अधिक बुखार महसूस हो तो आप सर्वप्रथम लॉन्ग इलायची और तुलसी का काढ़ा बनाकर उसमें साथ ही अदरक डालकर एक काढ़ा तैयार कर पियें यह आपके शरीर के तापमान को साधारण स्थिति में लाने के लिए उपयोगी होगा ।
आप अगर अपने शरीर का तापमान बढ़ता हुआ महसूस करें तो आपको सर्वप्रथम जब भी आप नहाने वाले हैं तो आप अदरक का पाउडर नहाने वाले पानी में मिला लें और साथ ही हो सके तो उसमें एक नींबू भी मिला लें और उस पानी से नहा ले आप नहाने के पश्चात बाद में साधारण पानी का उपयोग कर अपने शरीर को इस घोल को भी साफ कर सकते हैं अदरक के कारण और नींबू के कारण यह होगा कि आपके शरीर के बढ़ते हुए तापमान में कमी आएगी और आपको जो फीवर आ रहा था उसमें आपको आराम मिलेगा।
दोस्तों बुखार उतारने के घरेलू उपाय के अंतर्गत आप यह भी कर सकते हैं कि जिस दिन आप को बुखार आया हुआ हो आप उस दिन रात को सोते समय दूध में हल्दी डालकर और अदरक डालकर पीने से आपको सुबह तक आपके बुखार में आराम मिलेगा आप को बुखार उतारने के लिए घरेलू उपाय के अंतर्गत यह सबसे महत्वपूर्ण उपाय है।
sardi bukhar ke gharelu upay kya hain ?
आपको जब भी सर्दी का अनुभव हो आपको दुकान का उपयोग कर जुखाम के समय अपनी मां को ढक छींकना चाहिए कितने की है सर्दी का Sardi Ka viral Kisi Aur Ko Na Ho आपको सर्दी बुखार होने पर आपको लोंग इलाइची अदरक तुलसी के काढ़े का सेवन करना चाहिए इससे आपके सर्दी जुखाम में आराम मिलेगा और साथ ही आपको सर्दी बुखार के घरेलू उपायों के अंतर्गत जुखाम वाह सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों जा गर्म पानी का भी उपयोग करना चाहिए गर्म पानी में अदरक का पाउडर डालकर गरारे लेना चाहिए इससे आपको सर्दी में आराम मिलेगा।
Typhoid In Hindi
Typhoied viral fever को मियादी बुखार भी कहा जाता है यह सामान्यतया अगर किसी व्यक्ति को होता है तो यहाँ १० से १५ दिन तक पीड़ित व्यक्ति को स्वस्तिक रूप से परेसान करता है !
Typhoied बुखार तब होता है जब सालमोनेला टाइफी नामक बेक्टेरिया के संपर्क में कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति आता है या कोई स्वस्थ्य व्यक्ति ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में आता है जो की Typhoied का पहले से ही मरीज होता है तो स्वस्थ्य व्यक्ति को भी Typhoied होने की संभावना बढ़ जाती है क्योकि Typhoied एक वायरल fever की तरह है जो की संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फ़ैल सकता है !
Typhoied Ki Ayurvedic Dawa Or Ilaj Kya Hain ?
Typhoied के ईलाज के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दावा तुलसी और सूरज मुखी के पत्तो से निकलने वाला रस है ! Typhoied के ईलाज क लिए Typhoied से पीड़ित व्यक्ति को तुलसी क पत्तो और सूरजमुखी क पत्तो के रस को निकलकर उसे मिलकर नियमित रूप से देना चाहिए इस आयुर्वेदिक ईलाज से बहुत ही जल्द इस वायरल fever में आराम मिलेगा.
Dengue Fever Symptoms Kya Hain In Hindi ?
Dengue fever सिर्फ मच्छरों के काटने से ही फैलता है और यह बुखार हड्डी तोड़ बुखार क नाम से बी जाना जाता है क्योकि इस बुखार में मरीज के जोड़ो में बोहुत ही ज्यादा दर्द होता है और साथ ही उसके शरीर में कमजोरी आ जाती है !
Dengue बुखार में मरीज से खाना नहीं खाया जाता और साथ ही उसको अपने मुह में कडवाहट का अनुभव होता है Dengue बुखार के संक्रमण का खतरा मुख्यतः बच्चो और बुजुर्ग लोगो को अधिक होता है !
Dengue बुखार में मरीज क खून में प्लेट लेट्स की कमी आने लगती है और इसे सही समय पर डॉक्टर को दिखा कर सही ईलाज करा लेना चाहिए नहीं तो मरीज की जान जाने का भी जोखिम होता है !
Dengue Fever Ka Desi Ilaj In Hindi Bataiye ?
नारियल पानी – Dengue के मरीज को नारियल पानी का सेवन सुबह शाम नियमित रूप से कारण चाहिए इससे ब्लड में प्लेट लेट्स की संख्या में तेज़ी से ब्रद्धि होती है और मरीज की हालत मैं सुधार आता है !
मैथी – मैथी को पानी में उबालकर उसे छान लेना चाहिए और फिर मरीज को मैथी क पानी को पीना चाहिए मैथी के पानी से मरीज के शरीर के अन्दर से वायरस बहार निकलने लगता है !
पपीता – मरीज को प्रतिदिन पपीता का सेवन करना चाहिए क्योकि पपीता ब्लड की प्लेट लेट्स को अधिक तेज़ी से बढाने में मदद करता है!
तुलसी के पत्तो को हल्दी , अदरक, लॉन्ग, इलायची, सोंठ तथा काली मिर्च का काडा बना कर दिन में दो तीन बार सेवन करना चाहिए जिससे की शरीर की रोग प्रतिरोध क्षमता को बढाया जा सके !
Bukhar ke gharelu ilaj kaise kare पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करे और अगर आपके मन में बुखार के घरेलु ईलाज से जुड़े कोई सवाल है तो वो आप comment में पूछ सकते है .
Add Your Comment: