COVID-19 Me Job Kaise Paye – कोविड-19 में जॉब कैसे पाए

हर कोई चाहता है की उसके पास एक जॉब रहे, जिससे वह अपने जीवन को सही से काट सके, पर जैसे ही कोरोना आया, सभी जॉब खतरे में पड़ गयी, और बहुत सारे लोगो की जॉब इस वजह से चली भी गयी.

इस वजह सो लोगो को जॉब मिलना बहुत आसान नहीं रह गया है. लेकिन एसा नहीं है, अगर आप जॉब को सर्च करने के लिए सही रणनीति अपनाते है तो आपको जॉब बहुत ही आसानी से मिल जाती है.

तो चलिए आज हम जानते है की आप COVID-19 Me Job Kaise Paye, आप इस कोरोना काल में जॉब पाने के लिए आपको क्या करने की आवश्यकता होती है. आज आप कुछ एसी टिप्स के बारे में जानेंगे जिनके माध्यम से आप जॉब पा सकते है.

COVID-19 Me Job Kaise Paye
COVID-19 Me Job Kaise Paye

COVID-19 Me Job Kaise Paye

आप इस कोरोना काल में जॉब पाने के लिए निचे दी हुई टिप्स को पढ़ सकते है, इसमें आपको आईटी में जॉब पाने के लिए 9 एसी टिप्स मिलेगी जिन्हें आप बहुत ही आसानी से कर सकते है और जॉब पा सकते है.

1. Remote Interview Ki Practice Kare

निकट भविष्य के लिए, नौकरी के लिए कई साक्षात्कार ऑनलाइन होंगे। इसका मतलब है कि आपको यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि आप वीडियो कॉल पर पेशेवर और आकर्षक दिखें। आपको साक्षात्कारकर्ता के साथ भावनात्मक संबंध बनाने का प्रयास करने की भी आवश्यकता है – वीडियो पर करना उतना आसान नहीं है जितना कि व्यक्ति में.

वर्चुअल प्रेजेंटेशन हिस्सा सबसे बड़ा बदलाव है, और बहुत से लोग इसके साथ सहज नहीं हैं – कैमरे की स्थिति कैसे करें, कैमरे से कैसे बात करें जैसे विवरण,

इंटरव्यू की प्रेक्टिस करने के लिए आप निचे दिए हुए पॉइंट को पढ़ सकते है.

  • आँख से संपर्क करने के लिए सीधे वेबकैम में देखें.
  • यदि आपको खड़े होने की आवश्यकता हो तो पेशेवर रूप से सिर से पैर तक कपड़े पहनें.
  • एक साफ, सुव्यवस्थित पृष्ठभूमि चुनें और पार्क जैसी आभासी पृष्ठभूमि से बचें.
  • जितना आप सोचते हैं उससे अधिक बार सिर हिलाएँ और मुस्कुराएँ.
  • अपने हाथों का उपयोग करने से भी संबंध स्थापित करने में मदद मिल सकती है.

यह भी पढ़े: Google Me Job Kaise Paye – गूगल में जॉब पाने के कुछ आसान तरीके

2. Resume Ko PDF Me Convert Kare

आज कल जॉब करने के लिए आपको जॉब पाने के लिए ऑनलाइन ही सब कुछ करना होता है, इस वजह से आपको अपना रिज्यूमे को भी PDF फाइल में करने की आवश्यकता होती है,

आप अपने रिज्यूमे को एचआर या रेक्रुटर को भेजने की आवश्यकता होती है, इस वजह से आपको इसे अपने कंप्यूटर में PDF में करने की आवश्यकता होती है.

3. IT Role Ka Future Dekhe

आप कुछ लंबी उम्र के साथ करियर का रास्ता चुनना चाहते हैं, है ना? गौर करें कि आईटी करियर के लुप्त होने और फलने-फूलने के बारे में भर्तीकर्ता क्या कहते हैं । यहाँ एक आशाजनक जीवन काल के साथ हैं:

  • साइबर सुरक्षा
  • अनालिटिक प्रोफेशनल
  • डेटा साइंटिस्ट्स
  • डेटा इंजीनियर
  • फुल-स्टैक इंजीनियर, विशेष रूप से डेवलपर्स जो ओपन सोर्स MERN स्टैक के साथ काम करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़े: Dubai Me Job Kaise Paye – दुबई में जॉब कैसे सर्च करे

4. LinkedIn Profile Update Kare

लिंक्डइन से प्यार करें या नफरत करें , यह अक्सर एक रिक्रूटर या हायरिंग मैनेजर की आपके बारे में पहली छाप प्रदान करता है। अपनी प्रोफ़ाइल को विशिष्ट बनाने के लिए इन चरणों पर विचार करें – और गलतियों से बचें।

Summery Correct Kare:  आपको सबसे पहले अपनी समरी को ठीक करने की आवश्यकता होती है, क्योंकि एक रिक्रूटर हमेशा आपकी समरी पर ध्यान देता है, इसलिए आप जो भी काम में एक्सपर्ट है उसको अपनी समरी में जरुर डाले.

Experience Add Kare: आप अपनी प्रोफाइल के एक्सपीरियंस कॉलम में इसको जरुर जोड़े, आप इसमें आपकी नौकरी की उपलब्धियां और मेट्रिक्स को जरुर जोड़े, जिससे आपको बहुत ज्यादा मदद मिलेगी. यदि आपको पदोन्नति मिली है, तो कंपनी के तहत सभी शीर्षकों को शामिल करना सुनिश्चित करें और प्रति शीर्षक अलग-अलग नौकरी की जिम्मेदारियों को सूचीबद्ध करें.

यह भी पढ़े: Freelancing Se Paise Kaise Kamaye – फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के आसान तरीके

Skill Ko Add Kare: आप अपने स्किल के सेक्शन में अपनी सारी स्किल को जरुर जोड़े, जिससे आपके रिक्रूटर को यह समझने में मदद मिल सके की आपको किसमे स्किल है और आप उनकी कंपनी के काम के है या नहीं.

Project Add Kare: आपने कभी जॉब की है या आपको एक्सपीरियंस है तो आपने अपनी जॉब में किसी ना किसी प्रोजेक्ट पर जरुर काम किया होगा, आप उस प्रोजेक्ट को जरुर जोड़े, जिससे आपके काम के बारे में पता चल सके.

Recommendations Ko Add Karwaye: आप अपनी प्रोफाइल पर दुसरे लोगो के रिव्यु को जरुर डलवाए जहा पर आपने कभी काम किया है, इससे आपकी प्रोफाइल ज्यादा लोगो को पसंद आएगी और आपको लोगो का रिफरेन्स भी मिलेगा.

5. Certificate Collect Kare

प्रमाणपत्रों की बात करें तो, क्या कोई विशेष प्रमाणन आपकी अगली भूमिका में उतरने की संभावनाओं को बढ़ाएगा. रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (आरपीए ) एक विशेषता का एक उदाहरण है जहां एक नया प्रमाणन आपको भूमिका निभाने में मदद कर सकता है; कई क्यूए पेशेवर ऐसा ही कर रहे हैं, क्योंकि क्यूए भूमिकाएं घटती हैं और आरपीए भूमिकाएं बढ़ती हैं.

यह वह टिप्स थे जिनकी मदद से आप जॉब को पा सकते है, तो आज आपने जाना की आप COVID-19 Me Job Kaise paye, अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कुछ और अन्य प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. हम आपके सभी सवालो का जवाब जरुर देंगे.

अगर आपक पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे, जिससे उनको भी इसके बारे में पता चल सके और वो भी जॉब ना मिलने की वजह से परेशान ना हो.

यह भी पढ़े: App Developer Kaise Bane – एप्प डेवलपर बनने के लिए क्या करे

About : jaane

jaane.in वेबसाइट पर आपको हिंदी भाषा में सभी प्रकार के विषयों पर सरल भाषा में जानकारी दी जाती है. ताकि आप सरल भाषा में पढ़ के जानकारी प्राप्त कर सके. हमारी इस वेबसाइट को लोगो के साथ शेयर करेक हमारी मदद करे .

loading...

Reader Interactions

Add Your Comment:

Your email address will not be used or publish anywhere.