दाद की जलन तो आपको भी कभी न कभी हुई होगी और दाद होने पर जो परेशानी होती है उससे भी आप बहुत अच्छे से जानते होंगे तो आइये आज हम इस पोस्ट में Daad Khaaj Khujli kya hai – Daad Khaj Khujli Ko Thik Karne Ke Gharelu Upchar- Hindi-Jaane.in के बारे में पढेंगे.
पसंदीदा प्रिश्न चुने
Daad Khaaj Khujli Kya Hai ?
दाद या खुजली एक त्वचागत समस्या है जो फंगल संक्रमण के कारण होती है यह त्वचा की उपरी सतह पर होता है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को बहुत आसानी से फैलता है
यह एक परतदार त्वचा पर गोल लाल चक्कते के रूप में दिखता है दाद या खुजली के चक्कते बाहरी तरफ के किनारों पर लाल होते है और ये ऊपर की तरफ उभरे होते है दाद खाज और खुजली में खुजली और जलन दोनों के लक्षण हो सकते हैं.
Daad Khujli Ka ilaj Kis Tarah Kia Ja Sakta Hai ?
दाद खाज खुजली से बचने के लिए विटामिन ई से युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए,भोजन में लोंग का सेवन ज्यादा करना चाहिए जिससे दाद से बचा जा सके.
आप दाद से और खुजली से बचने के लिए कोशिस करें कि आपको कम से कम पसीना आये.
दाद, खाज और खुजली में इलाज के लिए एंटी फंगल क्रीम या Absorber Powder ka उपयोग भी चिकित्सक की सलाह के अनुसार किया जा सकता है.
सफाई का ध्यान रखा जाना प्रमुख उपचार है, अगर दाद खाज खुजली से बचाब करना चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन नहाना अति आवश्यक है.
साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए, संक्रमित व्यक्ति के उपयोग में आयी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
दाद वाली जगह को बार बार खुजलाना नहीं चाहिए.
Daad Khaj Khujli Ka Pakka ilaj Kya Hai ?
दाद को हमेशा के लिए खतम करने के लिए लहसुन की एक फांक लें और उसका एक पतला सा स्लाइस काटें या उसका पेस्ट बना लें और इसे दाद वाली जगह पे लगा के पट्टी बांध ले बहुत जल्दी आराम मिलेगा.
एलोवेरा जेल को सीधा दाद या खुजली वाली जगह पर लगाए और उसे रात भर के लिए छोड़ दे आपको बहुत जल्दी आराम मिलेगा.
नमक और सिरका मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इसे दाद या खुजली वाले स्थान पर तीन से चार बार लगाए इससे दाद आर खुजली में आराम मिलेगा.
पके केले के गूदे में नीबू का रस मिलाकर के प्रभावित जगह पर लगाने से दाद खाज खुजली में आराम मिलता है.
दाद खाज खुजली में आराम के लिए मूंगफली का असली तेल लगाने से भी आपको आराम आएगा.
Daad Khaj Khujli Ki Dawa Kyu Jaruri Hai ?
दाद खाज और खुजली की दवा इसलिए जरूरी है क्योंकि यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को लगने वाला रोग है अगर घर में किसी एक व्यक्ति को हुआ तो दूसरा व्यक्ति भी इससे ग्रस्त हो सकता है इसके अलावा जहां दाद, खाज खुजली होती है थोड़े दिन के बाद वहा छोटी-छोटी फुंसियां आ जाती है और वहा मवाद पड़ने लगती है इसलिए जब दाद खाज या खुजली हो इसे जल्दी जल्दी ठीक किया जाना चाहिए।
Daad Khaj Khujli Ka Gharelu Upchar Kya Kya Hain ?

दाद, खाज-खुजली के कई असरदार घरेलू इलाज हैं जिनमें से कुछ इलाज इस प्रकार है:-
- सरसो के दानों को आधे घंटे पानी में भिगोए फिर आधे घंटे बाद उसका गाड़ा पेस्ट बनाकर दाद खाज खुजली वाली जगह पर लगाए आपको आराम मिलेगा.
- अगर आपको दाद या खुजली हो तो सेब के सिरके में रूई डुबो ले और रूई से अतरिक्त सिरके को निचोड़ ले ओर इस रूई को प्रभावित जगह पे लगाए ये प्रक्रिया तीन चार बार करें आपको आराम मिलेगा.
- दाद या खुजली वाली जगह पर नारियल का तेल एक उंगली कि मदद से कुछ देर तक मसाज करें, इसे दिन में तीन से चार बार करें आराम होगा।
- कच्चे पपीते के टुकड़े को दाद या खुजली वाली जगह पर थोड़ी देर रगड़े और थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धुल लें इससे आपको आराम लगेगा।
- नीलगिरी के तेल में एक कपड़े को डूबा ले,फिर दाद या खुजली वाली जगह पर इसे बांधे, सबेरे इसे खोल दें, आपको दाद खाज खुजली में तत्काल प्रभाव से आराम मिलेगा .
- जहां दाद खाज खुजली हो रही है उस जगह को साबुन से धुल के सूखा लें वहां बिना रंग की नेलपॉलिश की एक पतली परत बना दें इसे सात या आठ घंटे के लिए ऐसे ही लगा रहने दें फिर नेल पॉलिश को रिमूवर और कॉटन की मदद से धीरे धीरे कर हटा दें, आपको इससे दाद खाज खुजली में आराम मिलेगा.
Daad Khaj Khujli Ki Ayurvedic Dava Kya Hai ?
दाद को सही करने का आयुर्वेदिक तरीका है ,गेंदा के फूल को उबाल लें और उस पानी से दाद वाली जगह को अच्छे से धुलें, फिर इस फूल को पीस ले आर दाद या खुजली वाली जगह पर इसे लगाए, और इसे सूखने पर अच्छे से ठंडे पानी से धुल ले, इसे कुछ दिन करने से कुछ दिनों बाद दाद होगी ठीक हो जाएगी.
नीम का तेल दाद या खुजली वाली जगह पर लगाए आपको जल्दी से जल्दी आराम मिलेगा.
जोजोबा के तेल में लैवेंडर तेल की कुछ बूंदे मिलाइए और उसे दाद या खुजली की जगह पे लगाइए आपको आराम मिलेगा.
आपको हमारी यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी जिसमे हमने आपको Daad Khaaj Khujli kya hai – Daad Khaj Khujli Ko Thik Karne Ke Gharelu Upchar- Hindi-Jaane.in के बारे में हमें पड़ा तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
Add Your Comment: