दांत के दर्द कैसे होता है दांत का दर्द होने पर आप क्या करें आज की पोस्ट में हम दांत के दर्द के बारे में और Dant Ka Dard ke Gharelu Upchar or Desi Ilaj क्या है इसके बारे में पडेंगे.
पसंदीदा प्रिश्न चुने
Dant Ka Dard Kaise Hota Hai ?
दांत का दर्द होने के कई कारण होते हैं दांत का दर्द मुख्यता सिर्फ इस वजह से होता है कि दांतों में छोटे-छोटे कीड़े पड़ जाते हैं और यह है कि मुख्यता दांतों में खाना फसने के कारण पढ़ते हैं और जब यह खाना जब खाना खाते समय खाना दांतों में फंस जाता है तो वह खाना कुछ समय बाद Cavity को जन्म देता है अर्थात छोटे-छोटे कीड़ों को दातों में जन्म दे देता है वह खाना करने के बाद दांतों में जमा हुआ रहता है
जब कीड़े फसा हुआ खाना खाते हैं तो दांतों में दर्द होता है तब दांतों में दर्द होता है क्योंकि दांतों के कीड़े फंसे हुये खाने के साथ दांतो को भी खाते हैं और दांतों में काले काले छिद्र बन जाते हैं जो कि कीड़ों के घर होते हैं और उन छिद्रों में खाना फसता रहता है जो कि सड़ने के बाद फिर दर्द का कारण बनने लगता है.
Dant Ka Dard Hone Ke Karan Kya Hain ?
दांतों का दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से मुख्य कारणों में से एक Cavity है और इसके अतिरिक्त अगर खाना खाते वक्त खाने में कोई कंकड़ या पत्थर के छोटे टुकड़े आ जाए जोकि दांतो के बीच अनजाने में कुत्रा हो जाए तो भी कई बार दांतों में जोर का दर्द होने लगता है.
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि दांतों की छोटी छोटी परतें टूटकर झड़ जाती हैं इन चढ़ी हुई परसों के कारण ही दांतों में दर्द होता है ज्यादा मीठा खाने से भी दांतों में दर्द होता है
ज्यादा मीठा खाने के कारण दांतों में कीड़े पड़ जाते हैं जोकि बाद में दांतो को ही खाने लगते हैं इस कारण भी दांतों में दर्द होने लगता है
Cavity Kya Hai ?
दांतों की नियमित सफाई न करने से से दांतों में खाना फंसने लगता है और यह खाना फसते फसते दांतों में सड़न होने लगती है इस सड़न के कारण दातों में छोटे-छोटे छिद्र बन जाते हैं यह छोटे-छोटे छिद्र दांतों में रहने वाले कीड़ों का घर होते हैं यह कैविटी कहलाते हैं.
दांतों में कैविटी होने का मुख्य कारण ज्यादा मीठा खाना है क्योंकि ज्यादा मीठा खाने से मुंह में अम्ल बनने लगता है जोकि दांतों में फस कर ज्यादा समय तक रुक जाता है और यह दांतों में सड़न बनाने का कारण होता है इसी सड़न में छोटे-छोटे कीड़े निवास करने लगते हैं जो दांतो को भी खाते हैं इससे दांतों में बहुत ज्यादा दर्द होता है.

Dant Ke Dard Ko Kaise Jaldi Khatam Karen ?
अगर आपको दांतों में ज्यादा दर्द हो रहा है और आप उसे तुरंत निजात पाना चाहते हैं तो आपको Xylox 2% Gel नामक एक दवा को लाना होगा और उस दवा को थोड़ा सा अपनी उंगली पर लेकर अपने दर्द हो रहे दांत पर मसाज करना होगा इससे यह होगा कि आपके दांत को और दांत के आसपास के मसूड़ों को यह तुरंत सुन्न करने का काम करेगी और यह दवा आपके उस दर्द वाले दांत तथा आसपास के मसूड़ों को शांत कर देगी और दर्द होना तुरंत बंद हो जाएगा यह दवा आप के दर्द में जल्द ही दर्द से आपको जल्द ही निजात देगी.
Dant Ke Dard Ka Ilaj kya hai ?
आप को नियमित रूप से दांतों की सफाई करना चाहिए जिससे कि दांतों में खाना फसा नहीं रहे और अगर खाना दातों में फंसा नहीं रहेगा तो दांतों की सड़ने का खतरा कम हो जाएगा और दांतों में दर्द नहीं होगा इसके अतिरिक्त आपको रात को सोते समय भी दांतों को साफ करना चाहिए.
दांतों में दर्द होने पर आपको नीम की टहनी को तोड़कर उसे अच्छे से साफ करके नीम की टहनी से दांतुन करना चाहिए, भले ही नीम की टहनी कड़वी होगी परंतु नीम की टहनी से दातुन करने से आपको आपके दांत के दर्द में राहत मिलेगी।
Dant Dard Ke Gharelu Upchar Ya Desi Ilaj Kya Hain ?
जब भी दांत का दर्द बहुत अधिक हो तो आप घरेलू उपाय भी कर सकते हैं आपको प्याज को बारीक किसना होगा और उस बारीक किसी हुई प्याज को दांतो के बीच में कुछ समय के लिए दबाकर रखें जब किसी हुई प्याज का रस दांतो के बीच भरेगा तो प्याज के रस से दांतो के दर्द में तुरंत आराम मिलेगा !
आप एक चम्मच सरसों का तेल लेकर उसमें नमक को मिलाकर इस मिश्रण से दातों व मसूड़ों की धीरे-धीरे मसाज कर सकते हैं इससे भी आपको दांत के दर्द में राहत मिलेगी.
लॉन्ग के तेल का इस्तेमाल कर आप दांत के दर्द से निजात पा सकते लॉन्ग के तेल में रुई को भिगोकर जिस दांत में दर्द हो रहा है उस दांत के बीच दबा कर रखने से दांत के दर्द में आराम मिलता है.
Dant Dard Ki Desi Dawa kya hai ?
रतनजोत नाम के पौधे से निकलने वाले दूध का उपयोग दांत दर्द के देसी दवा के रूप में किया जाता है रतनजोत के दूध के द्वारा दर्द हो रहे थे पर मसाज करने से दांत के दर्द में आराम मिलता है और दांतों की मजबूती भी बढ़ती है !
प्याज के बीच जिन्हें कलौंजी भी कहा जाता है उनके उपयोग से भी दांत के दर्द में निजात पाया जा सकता है इसके लिए आपको कलौंजी अर्थात प्याज के बीज को किसी गर्म पात्र में डाल कर उसके धुएं से अपने दांतों की सिकाई करनी होती है जब ऐसा करते हैं तो इससे दांतो के दर्द में आराम मिलता है.
आपको हमारी Dant Ka Dard ke Gharelu Upchar or Desi Ilaj पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
Add Your Comment: