दोस्तों इस पोस्ट में हम माँ दुर्गा के चौथे दिन के बारे में पढेंगे इस दिन माँ दुर्गा का रूप कुष्मांडा के नाम से जाना जाता है तो आइये पड़ते है Durga Puja Ka Chotha Din – Maa Kushmanda ka Mehatva – Maa Kushmanda Roop Kyu Vyakhyat Hua
पसंदीदा प्रिश्न चुने
Durga Puja ka Chotha Din Kon Si Mata Ka Hota Hai ?
माँ दुर्गा का चौथा रूप कही जाने वाली माँ कूष्मांडा की पूजन नवरात्री के चौथे दिन की जाती है माँ कूष्मांडा को श्रष्ठी की रचियता कहा जाता है इन्होने ही जब संसार में चारों ओर अंधकार था और कोई भी जीव जंतु नहीं हुआ करता था तब माँ कूष्मांडा ने दुनिया की रचना की यह ही कारण था कि माँ दुर्गा को कुष्मांडा नाम से जाना जाने लगा.

माँ दुर्गा का कूष्मांडा रूप में चौथा भव्य रूप सभी माँ के भक्तों को सुख और शांति देने वाला है.
Durga Puja Ke Chothe Din Me Kushmanda Mata Ka Mehatva Kya Hai ?
माँ दुर्गा का चौथा रूप माँ कूष्मांडा का है इस रूप में माँ की पूजन करने से मनुष्य के जीवन के हर तरह के भय से मुक्त हो जाता है, माँ कुष्मांडा की पूजन से आयू बदती है और साथ ही यश, बल और स्वास्थ्य में भी विकाश होता है माँ कूष्मांडा की पूजा करने से रोगों का नाश होता है और शोक, दोस दूर भाग जाते हैं. माँ कूष्मांडा की पूजन करने से घर में क्लेश नहीं होता है.
Kushmanda Durga Roop Ki Pujan Vidhi Kya Hai ?
नवरात्री के चौथे दिन सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करें और हरे रंग के वस्त्रो को धारण करें क्योकि माँ कुष्मांडा को हरा रंग प्रिय होता है उसके पश्चात माँ के फोटो के सामने या माँ की मूर्ति के सामने शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करें और माँ को तिलक लगायें. माँ कुष्मांडा को हरी इलायची, हरी मिठाई का भोग लगाये. और माँ कुष्मांडा का ध्यान करें.माँ कुष्मांडा की आरती करें फिर ब्राह्मण भोज कराएँ
Kushmanda Durga Roop Kyu Vyakhyat Hua ?
माँ दुर्गा का चौथा रूप माँ कुष्मांडा का है इस रूप में माँ को समस्थ संसार में उर्जा का स्त्रोत के सामान बताया गया है माँ कुष्मांडा ने धरती पर जीवन की व्युत्पत्ति की और फिर सूक्ष्मतम जीवों को विशाल होने का विशेष गुण दिया. ऐसा भी देवी कुष्मांडा के बारे में मन जाता है की देवी हमारे शारीर के अन्दर प्राणशक्ति के रूप में हमेशा साथ रहती है.
Durga Puja Me Chothe Din Vrat Rakhne Se Kya Fal Milta Hai ?
हिन्दू धर्म के पुराणों के अनुशार ऐसा कहा जाता है की माँ कूष्मांडा की पूजा करने से अच्छी संतान प्राप्ति होती है और साथ ही माँ कुष्मांडा की पूजन से घर में सुख और शांति का निर्वहन होने लगता है और माँ कुष्मांडा की पूजन करने से शारीरिक रोगों से छुटकारा मिलता है.
आपको हमारी पोस्ट जरुर पसंद आयी होगी आप अपने दोस्तों के साथ हमारी Durga Puja Ka Chotha Din – Maa Kushmanda ka Mehatva – Maa Kushmanda Roop Kyu Vyakhyat Hua पोस्ट को जरुर share करें.
Add Your Comment: