आप नवरात्री की पूजन तो करते ही है क्या आपको पता है की नवरात्रि के तीसरे दिन किस माँ की अर्चना की जाती है और उससे क्या लाभ मिलता है तो Durga Puja Ka Teesra Din – Chandra Ghanta ka Mehatva – Chandra Ghanta Roop Kyu Vyakhyat Hua आइये पड़ते हैं
पसंदीदा प्रिश्न चुने
Durga Puja ke Teesre din kon si mata ka hota hai ?
माँ दुर्गा के नवरातो में तीसरा दिन माँ चंद्रघंटा का होता है ऐसा बताया जाता है की माँ चंद्रघंटा की पूजन करने से अलोकिक शक्तियो को प्राप्त किया जा सकता है ऐसा भी कहा जाता है की अगर माँ चंद्रघंटा की पूजन करते हैं तो अलोकिक बस्तुओ के दर्शन होने लगते हैं. माँ चन्द्र घंटा के मस्तक पर आधे चन्द्र के रूप में चन्द्रमा वराजमान होता है इसलिए माँ के इस स्वरुप का नाम चंद्रघंटा पड़ा.

Durga Puja ke Teesre Din me Chandra Ghanta Mata ka mehatva kya hai ?
माँ चंद्रघंटा की पूजा अर्चना करने से ऐसा कहा जाता है की मणिपुर चक्र की जाग्रति होती है माँ चंद्रघंटा की पूजा करने से वीरता और निर्भरता आती है और साथ ही विनम्रता का विकाश होता है.
माँ चंद्रघंटा की पूजा करने से पूजन अर्चना करने वाले के मुख पर और नेत्रों के साथ ही सम्पूर्ण काया में एक चमक सी आने लगती है माँ चंद्रघंटा की पूजन अर्चन करने से घर में सुख शांति का अनुभव होने लगता है और मानसिक शांति भी मिलती है माँ चंद्रघंटा की पूजन करने से हर तरह के पाप तथा बढाओ से मुक्ति मिलती है.
Chandra Ghanta Durga Roop Ki Pujan Vidhi kya hai ?
नवरात्री का तीसरा दिन माँ चंद्रघंटा का है इस दिन की पूजन करने के लिए माँ को सिन्दूर लगा कर अक्षत चढ़ाये जाते है फिर धूप जला कर पुष्पों का अर्पण किआ जाता है माँ चंद्रघंटा को चमेली के पुष्प या कोई लाल फूल का अर्पण किया जाता है और फिर दूध से बनी ताज़ी मिठाई का भोग लगाया जाता है पूजन के समय माँ दुर्गा के दुर्गा चालीसा का पाठ किया जाता है इसके बाद माँ दुर्गा की आरती का गान कर माँ दुर्गा की आरती की जाती है.
Chandra Ghanta Durga Roop kyu vyakhyat Hua ?
माँ दुर्गा का यह रूप असरों का विनाश करने के लिए हुआ था इस रूप में माँ असुरों का विनाश करने के लिए माँ दुर्गा तीसरे रूप में अवतरित हुईं थीं जब देवताओं पर देत्यो ने अत्याचार किया था तो माँ दुर्गा ने दैत्यों का संघार करके देवताओं को उनका स्थान उन्हें बापस दिलाया था और पूरे संसार को दैत्यों से बचाया था
माँ के इस रूप को सभी शास्त्रों का ज्ञान है और इन्हें सर्ब शक्ति बताया गया है माँ के इस रूप में माँ के मुख पर मंद मुस्कान के साथ निर्मल और पूरे चन्द्रमा का रूप अनुकरण करने वाला है
Durga Puja Me Teesre Din Vrat Rakhne Se kya Fal Milta hai ?
नव रात्रि के तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की पूजन से जीवन में उन्नति आती है साथ ही धन का अर्जन होने लगता है माँ की पुइअन करने से शिक्षा की प्राप्ति होती है ऐसा भी कहा जाता है की मधुमेघ जैसी और अन्य बीमारियों में माँ की पूजन करने से लाभ मिलता है. और शारीरिक कष्टों का विनाश होता है.
आपको नवरात्री के तीसरे दिन के बारे में ये जानकारी जरुर पसंद आई होगी आप सभी अपने दोस्तों के साथ Durga Puja Ka Teesra Din – Chandra Ghanta ka Mehatva – Chandra Ghanta Roop Kyu Vyakhyat Hua पोस्ट को जरुर share करें.
Add Your Comment: