Fungal Infection Kya Hai – Fungal Infection Se Bachne Ke Gharelu Upchar – Hindi – Jaane.in

आपको अगर कभी किसी भी तरह की दाद या खुजली हुई है या आपको किसी भी तरह की फंगल इन्फेक्शन हुआ है तो आपके लिए Fungal Infection Kya Hai – Fungal Infection Se Bachne Ke Gharelu Upchar – Hindi – Jaane.in पोस्ट जरुर काम आयेगी.

 

Fungal Infection Kya Hai ?

फंगल इंफेक्शन बहुत ही सामान्य सा कवक संक्रमण है यह शरीर में तक होता है जब शरीर के किसी हिस्से में पंगत लग जाती है या ऐसे कह सकते हैं कि इम्यूनिटी सिस्टम किसी संक्रमण से लड़ नहीं पाता और वह संक्रमण शरीर की बाहरी त्वचा पर फंगस जमा देता है यह फंगल इन्फेक्शन कहलाता है फंगल इंफेक्शन सामान्यतः उसे छूने के पश्चात किसी और स्थान को छूने पर भी हो जाता है और वह और अधिक फैलता जाता है.

 

Fungal-Infection-Kya-Hai-Fungal-Infection-Se-Bachne-Ke-Gharelu-Upchar-Hindi-Jaane.in
Fungal-Infection-Kya-Hai-Fungal-Infection-Se-Bachne-Ke-Gharelu-Upchar-Hindi-Jaane.in

 

Fungal Infection Kin Kin Karno Se Hota Hai ?

फंगल एक बहुत ही सामान्य सा संक्रमण है जिसके कई कारण हो सकते हैं कुछ कारण निम्न अनुसार हैं-

  • लंबे समय तक जूते पहने रहने से अगर पैर हम रहते हैं या नम वाले स्थान पर लंबे समय तक जूते पहने रहे तो पैरों का फंगल इंफेक्शन हो जाता है.
  • सामान्यतः स्विमिंग पूल में नहाने वाले लोगों में यह समस्या सामान्य देखी गई है.
  • त्वचा के छिल जाने या लाल हो जाने या खुजली होने पर कभी कभी छोटे छोटे छाले हो जाने पर यह इंफेक्शन होने लगता है.
  • शरीर पर दाद होना भी एक तरह का फंगल इनफेक्शन ही है क्योंकि यह भी कवक संक्रमण का ही एक भाग के रूप में होता है.
  • आपको शायद यह जानकारी नहीं होगी कि नाखून का सफेद होना या नाखूनों का पीला पड़ जाना भी एक तरह का फंगल इनफेक्शन ही है यह नाखूनों के ऊपरी हिस्सों को प्रभावित करता है.
  • आपको यह भी जानकर हैरानी होगी कि मुंह में जुबान पर जब एक एक सफेद तरह की परत पड़ जाती है तो वह भी अंदरूनी मुंह के फंगल इंफेक्शन का ही रूप है यह कैंडिडा नामक एक यीस्ट के कारण होता है और यह भी फंगल इंफेक्शन का ही एक संक्रमण है.

 

Fungal Infection Se Kaise Bacha Ja Sakta Hai ?

अगर आप फंगल इंफेक्शन से बचाव चाहते हैं तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें इससे आप फंगल इंफेक्शन से बच सकते हैं-

  • अगर आप ठंड या नमी वाली जगह पर कार्य करते हैं और आपके पैर ज्यादातर गीले रहते हैं तो आपको अपने पैरों को सुखा रखना चाहिए और आपको समय-समय पर मौजों को बदलते रहना चाहिए जिससे कि आपके पैर ज्यादा से ज्यादा समय तक सुखी रहें.
  • आप प्रयास करें कि बाथरूम या जिम जैसी जगह पर जहां सार्वजनिक स्नान के लिए भी सुविधाएं होती हैं उन स्थान स्थानों पर नंगे पैर ना जाएं इन जगहों पर चप्पल या जूते पहनकर ही जाएं.
  • आप अपने चेहरे या शरीर के अंगों को नियमित रूप से वॉश करते रहें.
  • सामान्य ताप कोशिश करें कि किसी दूसरे अन्य व्यक्ति के इस्तेमाल की हुई चीजों का इस्तेमाल खुद ना करें और दूसरे की टॉवल जैसी चीजों या साबुन को खुद उपयोग ना करें.
  • आप अपने घर में जिन फर्स का नियमित रूप से उपयोग करते हैं उन फर्स पर नियमित साफ-सफाई करते रहें.
  • आप अपने पुराने जूते चप्पलों को अच्छी तरह साफ करें बिना ना पहने तथा इसके अतिरिक्त आप अपने जूतों को किसी और के द्वारा प्रयोग ना करने दें और साथ ही आप भी किसी अन्य व्यक्ति के पहने हुए जूतों को साझा ना करें.
  • आप अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें और खाने में पौष्टिक आहार लें जिससे कि आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती रहे यह फंगल इन्फेक्शन को होने से रोकेगी.

 

Fungal Infection Se Bachne Ke Gharelu Upchar Ya ilaj Kya Hain ?

फंगल इंफेक्शन होने पर आप कई घरेलू उपचार भी कर सकते हैं हम आपके लिए फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए घरेलू उपचार या इलाज लेकर आए हैं जो कि निम्न अनुसार हैं-

  • आप दही का इस्तेमाल फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए कर सकते हैं आपको जिस भी स्थान पर फंगल इंफेक्शन हो रहा है आप दही को कॉटन की सहायता से संक्रमित स्थान पर उपयोग कर सकते हैं और इसे लगाकर 30 से 40 मिनट को ऐसे ही छोड़ दें फिर गुनगुने पानी से इसे साफ करने यह संक्रमण को ठीक करने में मदद करेगी.
  • फंगल इंफेक्शन होने पर आप फंगल इन्फेक्शन वाले स्थान को अच्छी तरह पानी से नियमित साफ रखें तथा उसे पूरा सुखा रहने दें और उसको खुजलाने से बचें.
  • फंगल इन्फेक्शन होने पर आप कोशिश करें कि आपके द्वारा उपयोग करें गए वस्त्रों का कोई और उपयोग ना करें क्योंकि आपके शरीर पर हो रहे फंगल इंफेक्शन का संक्रमण आप के कपड़ो पर लग जाता है और अगर कोई अन्य व्यक्ति उन कपड़ों का उपयोग करता है तो उस व्यक्ति को भी फंगल इन्फेक्शन होने की संभावनाएं शत प्रतिशत बढ़ जाती हैं.
  • नहाने के पश्चात फंगल इन्फेक्शन वाली जगह पर आप नारियल के तेल को लगाएं नारियल का तेल फंगल इनफेक्शन खुजली में और इन्फेक्शन से निजात पाने के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर शाबित होगा.
  • अगर आप जैतून के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो फंगल इनफेक्शन पर आप जैतून के तेल का लेपन भी कर सकते हैं तथा जैतून के तेल को फंगल इंफेक्शन वाले स्थान पर लगाकर कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ गए इससे आपको जल्द ही आराम मिलने लगेगा.

 

Fungal Infection Ke Ayurvedik Upchar Kya Hain ?

आयुर्वेद में फंगल इंफेक्शन के लिए कई दवाएं स्वरूप आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां बताई गई हैं जिनमें से कुछ निम्नानुसार हैं जिनका उपयोग आप फंगल इंफेक्शन होने पर कर सकते हैं जो कि आपको बड़े ही आसानी से मिल सकती हैं,

  • आमतौर पर से सेब का सिरका बहुत ही आराम से मिल जाता है सेब के सिरके को दो चम्मच सिरका एक कप गर्म पानी में डालकर इस मिश्रण को दिन में दो बार दिए इससे भी फंगल इन्फेक्शन में आराम मिलेगा.
  • आयुर्वेद में लहसुन में एंटी बार गर्ल एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं इसके कारण फंगल इन्फेक्शन को दूर किया जा सकता है इसके लिए आपको दो लहसुन की आंखों को मसल कर उसका पेस्ट बनाकर उसमें कुछ बूंदें जैतून की तेल की डालें और फिर इस पेस्ट को फंगल इंफेक्शन वाले संक्रमण की जगह पर लगाएं यह आप दिन में दो या तीन बार करें और फिर गुनगुने पानी से इसे अच्छी तरह धो लें यह आपको फंगल इन्फेक्शन में जरूर राहत देगी.
  • फंगल इंफेक्शन होने पर आप जैतून के तेल मैं बराबर मात्रा में टाटरी तेल तथा बादाम के तेल को बराबर मात्रा में मिलाएं तथा इस मिश्रण को फंगल इंफेक्शन द्वारा प्रभावित क्षेत्र में दिन में कई दफा लगाएं इससे आपको बहुत ही जल्द आराम मिलेगा.
  • अगर आप घर में टी बैग वाली चाय का उपयोग करते हैं तो आप उसका उपयोग भी फंगल इंफेक्शन के लिए कर सकते हैं और यह बहुत ही जल्द आपको आराम देती है आपको टी बेगका उपयोग चाय बनाने के लिए करना होगा और उसके पश्चात उस टी बेग को फ्रीजर में ठंडा होने के लिए रख दें तथा कुछ समय पश्चात जब वह टी बेग ठंडा हो जाए तब उसे फंगल इन्फेक्शन वाली जगह पर रखें इससे आपको फंगल इन्फेक्शन में जल्द से जल्द आराम मिलेगा.
  • कच्ची हल्दी का उपयोग फंगल इन्फेक्शन से बचने बचने के लिए कर सकते हैं क्योंकि हल्दी में एंटीसेप्टिक तथा एंटीबायोटिक गुण होते हैं यह आपको फंगल इंफेक्शन से बचा सकती है आप कच्ची हल्दी का पाउडर बनाकर उसको सीधा फंगल इंफेक्शन द्वारा शंकर में जगह पर लगा सकते हैं यह आपको आराम देगी इसके अतिरिक्त आप एक कप दूध में एक चम्मच हल्दी को मिलाकर रोज शाम को ले यह भी आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगी तथा आपको फंगल इन्फेक्शन में आराम देगी.

 

आपको हमारी यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी आप हमारी Fungal Infection Kya Hai – Fungal Infection Se Bachne Ke Gharelu Upchar – Hindi – Jaane.in को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

About : jaane

jaane.in वेबसाइट पर आपको हिंदी भाषा में सभी प्रकार के विषयों पर सरल भाषा में जानकारी दी जाती है. ताकि आप सरल भाषा में पढ़ के जानकारी प्राप्त कर सके. हमारी इस वेबसाइट को लोगो के साथ शेयर करेक हमारी मदद करे .

loading...

Reader Interactions

Add Your Comment:

Your email address will not be used or publish anywhere.