अपने इन्द्र देव के बारे में तो सुना ही होगा जो की देवताओं के राजा बताये गये है और क्या आपको इन्द्र की पत्नी का नाम पता है की इन्द्र की पत्नी कोन थीं और उनका क्या नाम था. आज हम Indra Ki Patni Ka Naam क्या था- देवराज इन्द्र की पत्नी का नाम है- हिंदी – jaane.in पोस्ट में इन्द्र देव की पत्नी के बारे में पढेंगे.
पसंदीदा प्रिश्न चुने
Indra देव कोन थे ?
हिन्दू धर्म में इन्द्र को वर्षा का देवता बताया गया है इन्द्र देव को आर्यों का युद्ध देवता भी बताया गया है.

इन्द्र देव का वाहन सफ़ेद हाथी जिसे ऐरावत बताया गया है इन्द्र देव का अस्त्र वज्र बताया गया है.
अपने हिन्दू देवता इन्द्र के बारे में जाना अब चलिए पड़ते है इन्द्र देव की पत्नी कोन थीं और इन्द्र देव की पत्नी का नाम क्या था..
Indra Ki Patni Ka Naam क्या था ?
देवताओं के रहा इन्द्र की पत्नी बहुत ही सुन्दर थीं, इन्द्र का विवाह असुरराज पुलोमा की पुत्री शचि से हुआ था.
इन्द्र देव की पत्नी का नाम इन्द्राणी भी कहा जाता था.
इन्द्र देव हिन्दू धर्म के हिसाब से देवताओं के राजा बताये गये है. देवताओं के राजा इन्द्र की पत्नी इन्द्राणी असुरों के घराने से थी.
Indra के पुत्र का क्या नाम था ?
इन्द्र और इन्द्राणी के पुत्रों के बारे में हिन्दू इतिहास में लिखा है और हिन्दू वेदों में भी इन्द्र और इन्द्राणी के पुत्रों के नाम लिखे हुए है.
इन्द्र देव के पुत्र वसुक्त और वृषा ऋषि बताये हुए हैं इन ऋषियों ने ही वैदिक मंत्रो की रचना की.
इसके अलावा इन्द्र और इन्द्राणी का जयंत नामक पुत्र प्रमुख बताया गया था.
कुंती पुत्र अर्जुन और वानरराज वालि को भी इन्द्र देव के संसर्ग में जन्मे पुत्र बताये गये हैं.
ऐसे भी कहा जा सकता है की शास्तों में इन्द्र का पुत्र वसुक्त, वृषा, वानरराज बालि, कुन्ती पुत्र अर्जुन और जयंत को बताया गया है.
अपने इन्द्र देव के बारे में और इन्द्र देव की पत्नी का क्या नाम था इस बारे में जान ही लिया तो आइये अब हम इन्द्र देव की पत्नी के बारे में कुछ विशेष बातें जानते हैं-
इन्द्र देव की पत्नी के बारे में विशेष बातें ये भी हैं
इन्द्र देव की पत्नी असुरराज पुलोमा की पुत्री शचि नाम से जाना जाता है.
देवताओं के राजा इन्द्र की पत्नी को वेदों में इन्द्राणी भी बताया गया है इसलिए इन्हें साथ में संबोधित करते समय इन्द्र और इन्द्राणी कहा जाता है.
इन्द्र और इन्द्राणी के दो विशेष पुत्रों के नाम मिलते हैं जिन्होंने वैदिक मन्त्रों की रचना की वसुक्त और वृषा.
आपको हमारी पोस्ट जरुर पसंद आई होगी अगर आपको हमारी Indra Ki Patni Ka Naam क्या था- देवराज इन्द्र की पत्नी का नाम है- हिंदी – jaane.in पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
Add Your Comment: