मुंह के छले आपको भी कभी न कभी तो हुए ही होंगे और वो समय आपके लिए भी बेहद ही तकलीफ देने वाला रहा होगा तो आइये आज हम इस पोस्ट में Muh Ke Chhale Kya Hai ? Muh Ke Chhalo Ke Gharelu Upchar Ya Ilaj इसके बारे में पडेंगे.
पसंदीदा प्रिश्न चुने
Muh Ke Chhale Kya Hain ?
जब कभी हमारे दांतो से हमारी जुबान कट जाती है या हमारा गाल कट जाता है तो वह कटी हुई जगह कुछ समय के लिए घाव का जाती है जोकि छाला कहलाता है इसी तरह कई बार छाले हमारे मुंह में बन जाते हैं
कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे लिवर में बनने वाले शारीरिक गर्मी के कारण भी हमारे मुंह में छाले बनने लगते हैं और यह कई बार अल्सर का रूप भी ले लेते हैं.
शरीर में अगर पाचन क्रिया सही से कार्य ना कर रही हो तो भी कई बार मुंह में छाले बनने लगते हैं मुंह के छाले होने पर हमें खाना खाने में तकलीफ होती है और साथ ही बात करने में भी तकलीफ होती है.

Muh Ke Chhale Ka Gharelu Upchar Ya Ilaj Kya hai ?
इलायची का पाउडर को घी में मिलाकर छाले में लगाने से मुंह के छाले में आराम मिलता है और मुंह का छाला जल्दी ठीक होने लगता है.
कत्था को पीसकर उसका चूर्ण बनाकर उसे भी मुंह के छाले के ऊपर रखने से भी मुंह के छाले में आराम मिलता है.
खाना खाने के बाद गुड़ का सेवन करें खाना खाने के बाद गुड़ खाने के से आपके छालों में आराम मिलेगा।
आप दिन में दो या तीन बार छाछ के कुल्ले कर सकते हैं तो वह जरूर करें आपको छालों में जल्द ही आराम मिलेगा।
Muh Ke Chhale Ke Ayurvedik Upchar kya hain ?
जामफल, अडूसा या जामुन के पत्ते अगर उपलब्ध हो सकें तो इनके पत्तों को चबाकर रस को थूकने से मुंह के छालों में आराम मिलता है मुंह के छालों की मुख्य वजह मुंह के घाव होते हैं जो कि मुंह के छाले कहलाते हैं
जामफल, अडूसा या जामुन के पत्ते के रस के कारण घाव भरने तथा सूखने लगते हैं इससे मुंह के छालों में आराम मिलता है और मुंह के छाले ठीक होने लगते हैं इसलिए अगर उपलब्ध हो सकें तो जामफल या जामुन के पत्ते को चबाकर थूकना चाहिए जिससे मुंह के छाले ठीक हो जाएंगे.
Muh Me Chale Ka Gharelu Upay Ya Dawa Kya Hain ?
दिन में ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें क्योंकि शरीर में पानी की कमी से शरीर में गर्मी बढ़ने लगती है और इससे छाले होते हैं इसलिए घरेलू उपचार के रूप में सर्वप्रथम ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें अर्थात पानी पीएं इससे मुंह के छाले कम होंगे और जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
मुलेठी के चूर्ण में शहद को मिलाकर छाले पर लगाना चाहिए और लार को बाहर टपकने दें इससे यह होगा कि आपको सालों में राहत मिलेगी और छाले जल्दी ही ठीक होने लगेंगे.
पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर उसका मिश्रण तैयार करके उस पानी को मुंह में भरकर गरारे करना चाहिए इससे आपको मुंह के छालों में आराम मिलेगा और मुंह के छाले ठीक होने लगेंगे.
आपको हमारी पोस्ट Muh Ke Chhale Kya Hai ? Muh Ke Chhalo Ke Gharelu Upchar Ya Ilaj कैसी लगी आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
Add Your Comment: