Oral Cancer Kya Hai – Oral Cancer Ya Mouth Cancer Ka Gharelu Upchar Kya Hai In Hindi – Jaane.in

क्या आपके मुंह में छाले हैं अगर आपके मुंह में भी छाले होते रहते हैं और आप किसी प्रकार के तंबाकू युक्त पदार्थ का सेवन करते हैं तो आज कि Oral Cancer Kya Hai – Oral Cancer Ya Mouth Cancer Ka Gharelu Upchar Kya Hai In Hindi – Jaane.in पोस्ट आपके लिए जरूर काम की साबित हो सकती है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें और अपने मित्रों के साथ इस पोस्ट को शेयर करें.

 

Oral cancer kya hai ?

ओरल कैंसर, मुंह का कैंसर होता है मुंह के अंदर छोटे-छोटे छालों या सफेद पड़ रही त्वचा से ओरल कैंसर की शुरुआत होती है बहुत कम लोग इस कैंसर पर शुरुआती समय मन में ध्यान दे पाते हैं इसलिए लोगों को ओरल कैंसर होने पर बहुत बाद में पता चलता है क्योंकि मुंह के छालों के द्वारा इसकी शुरुआत होती है.

 

Oral Cancer Kya Hai - Oral Cancer Ya Mouth Cancer Ka Gharelu Upchar Kya Hai In Hindi - Jaane.in
Oral Cancer Kya Hai – Oral Cancer Ya Mouth Cancer Ka Gharelu Upchar Kya Hai In Hindi – Jaane.in

 

Oral cancer kaise hota hai ?

ओरल कैंसर या मुंह के कैंसर की शुरुआत मुंह के अंदर होने वाले छोटे-छोटे सालों से होती है.

ओरल कैंसर होने की कई वजह हो सकती हैं कई बार व्यक्ति अगर किसी तरह की तंबाकू का सेवन करता है तो तंबाकू खाने से मुंह में छाले पड़ जाते हैं और कुछ समय पश्चात यह छाले ओरल कैंसर या मुँह का कैंसर का रूप ले लेते हैं.

अगर कोई सिगरेट का सेवन या मदिरा का सेवन करता है तो भी ओरल कैंसर होने की संभावना होती है क्योंकि सिगरेट के धुए में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कि ओरल कैंसर बनाने की वजह बनते हैं.

 

Oral cancer kone ke kya kya karan hain ?

ओरल कैंसर या मुंह का कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से कुछ निम्न है-

मुंह में छाले हो जाना और छालों का लंबे समय तक इलाज ना कराना अगर मुंह में छाले हो जाते हैं और उनका लंबे समय तक ट्रीटमेंट ना कराए जाए तो वह छाले ओरल कैंसर या मुंह का कैंसर होने की संभावना को बढ़ाते हैं.

गुटका या छैनी खाने से मुंह का कैंसर होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है कई बार ऐसा देखा गया है कि गुटका या चीनी खाने वाले व्यक्तियों को ज्यादातर कैंसर हो जाता है.

बीड़ी और सिगरेट पीने से मुंह का कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है और अगर सिगरेट को लंबे समय तक पीते रहे तो फेफड़ों में भी कैंसर होने की संभावना बहुत अधिक हो जाती है.

 

Oral cancer ya mouth cancer hone par kya karen ?

ओरल कैंसर या मुंह का कैंसर होने पर सबसे पहले आपको किसी डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए और डॉक्टर जो जो सावधानियां बरतने को आपको कहें आपको उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ उन पर अमर्सों को अपनाना चाहिए क्योंकि अगर आप अपने मुंह का कैंसर या ओरल कैंसर ठीक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उसके लिए डॉक्टर द्वारा दिए गए सावधानी बरतना होगा.

 

Oral cancer ya mouth cancer ka desi ilaj kya hai ?

ओरल कैंसर या मुंह के कैंसर के शुरुआती इलाज के लिए घर में उपयोग होने वाली हल्दी और घर के आंगन में उगाई जाने वाली तुलसी का सेवन किया जा सकता है तुलसी को पानी में भिगोकर या पानी में उबालकर उस पानी से मुंह में गिरा रे किए जाने चाहिए ऐसे मुंह के कैंसर या ओरल कैंसर के कीटाणु नष्ट होते हैं.

साथ ही आप हल्दी के पानी का सेवन भी इसी तरह कर सकते हैं सफेद चीजें ओरल कैंसर या मुंह कैंसर के देसी इलाज के रूप में आपके लिए कारगर साबित होंगी.

 

Oral cancer ke gharelu upchar kya hai ?

अगर आपको ओरल कैंसर या मुंह का कैंसर हो गया है तो घरेलू उपचार इसके लिए कारगर साबित नहीं होगा आपको अगर अपनी जिंदगी से प्रेम है तो जल्द से जल्द आप किसी विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह लें और उसके ट्रीटमेंट को जल्द से जल्द चालू करें.

ओरल कैंसर या मुंह के कैंसर के लिए आज घर के इलाज पर डिपेंड कभी ना रहे क्योंकि यह कैंसर आपको बहुत ही ज्यादा तकलीफ देगा और अगर आप सही समय पर इसका इलाज करा लें तो आपको इससे राहत मिलेगी.

इसलिए हमारी सलाह आपको यह है कि ओरल कैंसर या मुंह का कैंसर होने पर या आपको ऐसा प्रतीत होने पर कि आपको मुंह का कैंसर होना शुरू हो रहा है आप जल्द से जल्द डॉक्टर की सलाह लें और उचित जांच कराएं.

Oral cancer se bachne ke liye kya kya sabdhani rakhen ?

धूम्रपान या किसी भी तंबाकू वाली वस्तु का सेवन ना करें क्योंकि अगर आप ओरल कैंसर होने पर भी तंबाकू युक्त पदार्थों का सेवन करते हैं तो आपको ओरल कैंसर से छुटकारा नहीं मिलेगा.

ओरल कैंसर या मुंह के कैंसर से बचने के लिए आप समय-समय पर मुंह की जांच करा सकते हैं जिससे कि आपको पता रहे कि अगर आपके मुंह में किसी भी प्रकार के छाले होते हैं या बैक्टीरिया होते हैं तो वह आपके लिए परेशानी जनक नहीं है.

ओरल कैंसर या मुंह का कैंसर आपको ना हो इसके लिए आपको हमारी और विशेषज्ञों के द्वारा दी गई सलाह यह है कि आप ओरल सेक्स ना करें क्योंकि आज की नव युवा पीढ़ी पीढ़ी इस चीज को बढ़ावा दे रही है और यह ओरल सेक्स आपको ओरल कैंसर या मुंह के कैंसर की वजह बन सकता है.

 

आपको हमारी Oral Cancer Kya Hai – Oral Cancer Ya Mouth Cancer Ka Gharelu Upchar Kya Hai In Hindi – Jaane.in पोस्ट जरूर पसंद आई होगी आप अपने मित्रों और जान पहचान वाले लोगों के साथ हमारी इस पोस्ट को जरुर शेयर करें और साथ ही आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव भी दे सकते हैं

About : jaane

jaane.in वेबसाइट पर आपको हिंदी भाषा में सभी प्रकार के विषयों पर सरल भाषा में जानकारी दी जाती है. ताकि आप सरल भाषा में पढ़ के जानकारी प्राप्त कर सके. हमारी इस वेबसाइट को लोगो के साथ शेयर करेक हमारी मदद करे .

loading...

Reader Interactions

Add Your Comment:

Your email address will not be used or publish anywhere.