आपको या आपके परिवार में कभी ना कभी किसी ना किसी को तो पेट दर्द हुआ ही होगा क्योंकि पेट दर्द बहुत ही ज्यादा सामान्य बीमारी है तो हम आपके लिए आज इस पोस्ट में Pet Dard hone Par Kon Se Gharelu Upchar Karen – Hindi – jaane.in की जानकारी लेकर आए हैं यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी.
पसंदीदा प्रिश्न चुने
- Pet Dard Kin Kin Karno Se Hota Hai ?
- Pet Dard Hone Par Kon Kon Se Gharelu Upchar Karen ?
- Pet Dard Pet Dard Ka Desi Ilaj Kya Hai ?
- Achanak Pet Dard Hone Par Kya Karen ?
- Pet Dard Se Bachne Ke Liye Kis Kis Cheez Ka Parhej Karen ?
- Pet Dard Hone Par Kon Kon Se Ayurvedik Upchar Karen ?
- Pet Dard Hone Par Doctor Ko Kyu Dikhana Jaruri Hai ?
Pet Dard Kin Kin Karno Se Hota Hai ?
आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि पेट दर्द कई कारणों से होता है जिनमें से कुछ यह है-
रात का बचा हुआ खाना अगर आप सुबह खाते हैं तो आपको पेट दर्द होने की संभावना है.

साफ पानी का सेवन करना चाहिए अगर आप साफ पानी का सेवन नहीं करते अर्थात साफ पानी को नहीं पीते तो आपको पेट दर्द हो सकता है.
कई बार ऐसा भी देखा गया है कि ज्यादा भोजन करने के कारण भी पेट दर्द होने लगता है इसलिए कोशिश करें कि जरूरत से ज्यादा भोजन ना करें.
आज की वर्तमान जनरेशन में बाहर का भोजन पिज्जा बर्गर या समोसे कचौड़ी जैसे फास्ट फूड खाने से भी पेट दर्द होने लगता है.
Pet Dard Hone Par Kon Kon Se Gharelu Upchar Karen ?
पेट दर्द होने पर नींबू का पानी पिए अर्थात नींबू को पानी में मिलाकर लेमन शेक बनाकर पिए इससे पेट दर्द में आराम मिलेगा.
अगर आपको पेट दर्द होता है तो वह आप पुदीन हरा का भी प्रयोग कर सकते हैं और इसके अलावा अगर घर में पुदीना हो तो आप पुदीना का रस निकालकर उसे दो या तीन चम्मच पानी में मिलाकर पी सकते हैं यह आपको पेट दर्द में जल्द ही आराम देगा.
मेथी दाने का उपयोग कर भी आप पेट दर्द से निजात पा सकते हैं आप सर्वप्रथम मेथी को जरा सा सेक लें और इसके पश्चात उसका पाउडर बनाकर सेवन करें इससे पेट दर्द में आराम मिलेगा.
Pet Dard Pet Dard Ka Desi Ilaj Kya Hai ?
पेट दर्द होने पर आप पेट दर्द के लिए देसी इलाज भी कर सकते हैं पेट दर्द के देसी इलाज के लिए आपको एलोवेरा जिसे भारत में ग्वार का पाटा कहा जाता है उसका उपयोग करना होगा आप सबसे पहले एलोवेरा के अंदर निकलने वाला पल्प निकालने और उसका जूस बना ले एलोवेरा के जूस का सेवन करने से आपको पेट में दर्द नहीं होगा.
अगर आपके पेट में दर्द गैस के कारण हो रहा है तो आप ही का प्रयोग कर सकते हैं इससे आपके पेट के दर्द में बहुत ही जल्द आराम मिलेगा और आपकी पाचन क्रिया भी ठीक हो जाएगी.
Achanak Pet Dard Hone Par Kya Karen ?
अचानक पेट में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें से कई बार ऐसा भी होता है कि लंबे समय तक काम करते रहेंगे पर खाना खाने में देरी हो जाती है और पेट खाली होने के कारण पेट में दर्द होने लगता है.
ऐसा भी कहा जा सकता है कि भूखे पेट रहने से पेट का दर्द बढ़ता है और कई बार अचानक से ही पेट में दर्द होने लगता है.
अगर आपने लंबे समय से खाना नहीं खाया है और आपको अचानक पेट में दर्द होने लगे तो आप सबसे पहले कुछ खा लें जिससे कि आपका शरीर डिहाइड्रेट ना हो पाए और आपके शरीर को ऊर्जा मिलती रहे आपके पेट के दर्द में जल्द आराम मिलेगा.
Pet Dard Se Bachne Ke Liye Kis Kis Cheez Ka Parhej Karen ?
अगर आपके पेट में दर्द होता है तो पेट दर्द की बीमारी से बचने के लिए आप समय पर उचित भोजन करें.
पीठ दर्द से बचने के लिए आप प्रतिदिन उचित मात्रा में पानी पिए जिससे कि आपको पेट दर्द की समस्या ना हो.
बाजार में मिलने वाले फास्ट फूड जैसे पिज़्ज़ा बर्गर या समोसा कचोरी का सेवन कम से कम करें इससे आपकी पाचन क्रिया ठीक रहेगी और आपके पेट में दर्द नहीं होगा.
Pet Dard Hone Par Kon Kon Se Ayurvedik Upchar Karen ?
पेट दर्द होने पर आप कई आयुर्वेदिक उपचार कर सकते हैं जिसमें से सबसे ज्यादा उपयुक्त कुछ निम्न उपचार है.
आप सौंफ को उबालकर उसके पानी का उपयोग पेट दर्द की आयुर्वेदिक उपचार के रूप में कर सकते हैं क्योंकि शॉप में इंटेस्टाइन और यकृत को ठीक करने का गुण होता है सौंफ का पानी आपको पेट दर्द में बहुत जल्द राहत देगा.
एक चम्मच लहसुन का रस निकालकर उसे तीन से चार चम्मच पानी में मिला लें और इसके पश्चात इस लहसुन व पानी के मिश्रण का सेवन करें लहसुन का रस आपको पेट दर्द में बहुत ही जल्द आराम देगा और साथ ही अगर आपको गैस की परेशानी है तो इससे भी वह आपको लाभ देगा.
Pet Dard Hone Par Doctor Ko Kyu Dikhana Jaruri Hai ?
पेट दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं परंतु डॉक्टर को कई बार दिखाना जरूरी इसलिए हो जाता है क्योंकि अगर पेट का दर्द सहन शक्ति से ज्यादा हो रहा है तो हो सकता है कि आपको पेट का दर्द अपेंडिक्स की नस के कारण हो रहा हो इसलिए आपको अगर हद से ज्यादा पेट में दर्द हो तो आप एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
कई बार महिलाओं को पीरियड्स के समय भी पेट में दर्द होता है और हद से ज्यादा दर्द होने पर डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए क्योंकि अधिक पेट दर्द होने पर डॉक्टर की सलाह अनुसार ट्रीटमेंट होना जरूरी है.
आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर आपको अब कभी पेट में दर्द होता है या आपकी जान पहचान में किसी को पेट में दर्द होता है तो आप घरेलू चिकित्सा कर सकते हैं आपको हमारी Pet Dard hone Par Kon Se Gharelu Upchar Karen – Hindi – jaane.in पोस्ट जरूर पसंद आई होगी हमारी इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें.
Add Your Comment: