Rakshabandhan-Kyu-Manaya-Jaata-Hai-Hindi-Jaane-In-Latest-Rakshabandhan-Status

आज हम इस पोस्ट में रक्षाबंधन के बारे में पडेंगे रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है और रक्षाबंधन के टॉप १० स्टेटस के बारे में पडेंगे !

Rakshabandhan 2021

रक्षाबंधन 2021 में अगस्त में मनाया जायेगा. यह त्यौहार हिंदुस्तान में हिन्दुओं के बीच बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है जो की भाई और बहन के रिश्ते के लिए मनाया जाने वाला त्यौहार है जब भी भाई अपनी बहन से राखी बंधवाता है तो वह अपनी बहन से उसकी रक्षा करने का वादा करता है.

 

Rakhi 2021 kitni Tarikh ki hai ? / Rakshabandhan 2021 me kab hai ?

राखी का त्यौहार 2021 में अगस्त के महीने में मनाया जाना है यह कहीं कहीं 22 अगस्त और काही कही 23 अगस्त को मनाया जाना है.

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के रिश्ते का प्रतिक है और साथ ही जब भी कोई बहन अपने भाई को राखी बंधती है तो यह भाई के लिए बहन के प्यार का प्रतिक होती है और जब भाई राखी बंधवाता है तो भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा करने का वादा करता है और साथ ही भाई बहन को राखी बंधवा कर गिफ्ट भी देता है.

 

Rakshabandhan Kyu Manaya Jata Hai ?

रक्षाबंधन प्रतिवर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है रक्षाबंधन हिन्दुओ और जैनों का त्योहार है यह त्योहार भाई बहन के रिश्ते के लिए प्रसिद्ध त्योहार है !
राखी कच्चे सूत से लेकर रेशमी धागों तथा सोने लज चाँदी के महँगी वस्तुओं से भी बनती है ! रक्षाबंधन में रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य से है रक्षाबंधन के दिन बहने भाइयो को तिलक लगाकर राखी बाँधती हैं और भाई बहनों की रक्षा करने का बचन देते है !

rakshabandhan-kyu-manaya-jaata-hai-hindi-jaane-in
rakshabandhan-kyu-manaya-jaata-hai-hindi-jaane-in

Rakshabandhan Latest Hindi Status (Top 10)

Rakshabandhan Latest Hindi Status No. 10

मन में उल्लास और उमंग हो,
हाथ में थाली ,रोली रक्षा सूत्र संग हो,
भाई बहन के प्यार का बंधन आजीवन हमारे संग हो !

Rakshabandhan Latest Hindi Status No. 9

हमारी कमियों को भी पहचानती बहने,
फिर भी हम सबसे ज्यादा मानती बहने !

Rakshabandhan Latest Hindi Status No. 8

सुख की छाव है या गम की तपिश,
मीठी सी तान हो या तीखी सी धुन !
उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या मुस्किलो की मजधार,
हर हाल में साथ है तुम्हारा भाई !

Rakshabandhan Latest Hindi Status No. 7

शायद वो सावन भी आए,जो पहला सा रंग ना लाए,
बहन पराए देश बसी हो तब भी बहन की आंख में आंसू आते ही भाई को बहन की याद आ जाए !

Rakshabandhan Latest Hindi Status No. 6

यादों का दीपक जलाना भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना !

Rakshabandhan Latest Hindi Status No. 5

जेबो को लूट कर खुशियां भरा करती है,
ये तो मेरी खुशियों का सौदा खरा करती है !

Rakshabandhan Latest Hindi Status No. 4

लड़ती भी है झगड़ती भी है
और प्यार भी बहुत करती है
बहने ऐसी होती है जो भाइयो पर जान न्योछावर करतीं हैं !

Rakshabandhan Latest Hindi Status No. 3

बंधन पक्का, रिश्ता सच्चा
एक धागे की काछी डोर पर रिश्ता ठेहरा है जन्मो का रिश्ता सच्चा !

Rakshabandhan Latest Hindi Status No. 2

बहन कभी नहीं मांगती सोने चांदी का हार
उस तो चाहिए केवल भाई का प्यार और दुलार !

Rakshabandhan Latest Hindi Status No. 1

मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तुम बहनों ने मेरी खुशियां दिन दुगनी रात चौगनी करीं !

 

आपको हमारी रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है यह पोस्ट कैसी लगी और आपको हमारे Top 10 Rakhshabandhan Status In Hindi  कैसे लगे हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

jaane.in की समस्थ टीम की ओर से आपको और आपके परिवार को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाये !

About : jaane

jaane.in वेबसाइट पर आपको हिंदी भाषा में सभी प्रकार के विषयों पर सरल भाषा में जानकारी दी जाती है. ताकि आप सरल भाषा में पढ़ के जानकारी प्राप्त कर सके. हमारी इस वेबसाइट को लोगो के साथ शेयर करेक हमारी मदद करे .

loading...

Reader Interactions

Add Your Comment:

Your email address will not be used or publish anywhere.