Sickle Cell Anemia Kya Hai? – Sickle Cell Anemiya Hone Ke Karan Or Ghrelu Upchar

सिकल सेल एनीमिया एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है और आज हम इस पोस्ट में सिकल सेल एनीमिया क्या है.

सिकल सेल एनीमिया बीमारी के बारे में जानेंगे ताकि हम इस बीमारी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाकर अपने प्रियजनों को बचा सके

सिकल सेल एनीमिया क्या है ?

यह एक ऐसी बीमारी है जो कि वंशानुक्रम में अपने माता-पिता या उनके माता-पिता के द्वारा किसी ना किसी को वंश में मिलती है यह बीमारी वंशानुक्रम के अंतर्गत आने वाली बीमारियों में से एक है.

इस बीमारी में रक्त की लाल रक्त कणिकाओं का परिवर्तन होने लगता है और लाल रक्त कणिकाएं हसिये के आकार की होने लगती है और हसिये को अंग्रेज़ी भाषा में सिकल कहते है इसलिए इस बीमारी का नाम सिकल सेल एनीमिया पड़ा.

sickle-cell-anemia-Hone-ke-karan-Hinidi-jaane
sickle-cell-anemia-Hone-ke-karan-Hinidi-jaane

इस एनीमिया में लाल रक्त कणिकाएं अपना आकार बदलने लगती हैं वह काले सेल्स में बदलने लगतीं हैं जिससे की शरीर में कमजोरी आने लगती है और जोड़ो में दर्द बदने लगता है.

सिकल सेल एनीमिया के लक्षण ?

सिकल सेल की बीमारी होने पर यह नवजात बच्चे में ही खून की कमी होने पर समझ आने लगती है और यह बीमारी में कई बार बाद में पता चलता है तब इस बीमारी में लोगो को खून बनना कम हो जाता है और साथ ही खून में लाल रक्त कडिकाओं का कम होना चालू हो जाता है.

इसके कारण मरीज को कमजोरी और साथ ही उसे जोड़ो में दर्द का अनुभव होने लगता है तथा हड्डियों में दर्द बढने लगता है यह एक बहुत सामान्य बीमारी के रूप में है जो की लगभग हर १० मनुष्य में से ८ को होने की संभावना होती है.

सिकल सेल एनीमिया के कारण ?

यह मुख्यतः वंशानुक्रम में माता पिता के कारण होने वाली बीमारी होती है परन्तु  इस बीमारी में रोग होने के कोई लक्षण नहीं होते है सिकल सेल एनीमिया जिसको भी होता है.

सिकल सेल एनीमिया होने पर रोग ग्रस्त व्यक्ति के शरीर में ओक्सीजन की कमी होने लगती है इसलिए वह ज्यादा समय तक सोता है जो की कमजोरी को अधिक कर देता है .

उसे सिकल नामक एक सेल माता या पिता के द्वारा मिलता है और वह सिकल वाहक कहलाता है माता पिता स्वास्थ्य होते है उन्हें किसी उपचार की आवश्यकता नहीं होती है.

परन्तु जिस व्यक्ति को माता और पिता दोनों से सिकल जीन मिलता है वह सिकल रोगी कहलाता है इसमें वह बच्चा जो सिकल रोगी होता है उस बच्चे में रक्त की कमी होती है और वह कमजोर होता है.

सिकल सेल एनीमिया क्यों होता है ?

जिस व्यक्ति को माता या पिता से सिर्फ एक सिकल जीन मिलता है तो उसे सिकल वाहक कहते है तब इस चरण में माता पिता तो स्वास्थ्य मने जाते है परन्तु अगर ऐसे २ लोगो की संतान जब दोनों में एक-एक सिकल जीन है.

और वह आपस में मिलकर बच्चे को उतपन्न करते है तो वह बच्चे को सिकल सेल अनीमिया निश्चित रूप से होता है क्योंकि उस बच्चे को एक सिकल वाहक उसके पिता से और दूसरा सिकल वाहक उसकी माता से मिलता है तो वह सिकल एनीमिया से ग्रस्त होता है.

सिकल सेल एनीमिया के जेनेटिक कारण क्या है?

सिकल सेल एनीमिया का जेनेटिक होने का कारण यह है कि किसी न किसी तरह यह बीमारी बच्चे को अपने माता पिता के सिकल जीन के कारण ही मिलती है और यह मुख्य कारण है सिकल सेल अनीमिया होने का है.

सिकल सेल एनीमिया से शरीर में क्या बदलाब होते है ?

सिकल सेल एनीमिया होने पर रक्त में मुख्या रूप से रक्त की लाल रक्त कडिकाओं में बदलाब होने लगता है और उनकी आयु कम होने लगती है इसमें लाल रक्त कणिकाएं अपना आकार बदलकर हसिये के आकार की हो जाती है.

और बाद में वह मरने लगती है जिससे की शरीर में रक्त की कमी होने लगती है और रक्त मरी हुई लाल रक्त कणिकाओ के कारण कला होने लगता है जिससे की दर्द और कमजोरी बदने लगती है.

सिकल सेल एनीमिया ट्रीटमेंट के आयुर्वेद उपचार ?

सिकल सेल एनीमिया के आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट के लिए आपको मुख्या रूप से उन फल और सब्जिओ का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए जो रक्त बदने में मदद करें और साथ ही आपके रक्त में होने वाली आयरन की कमी को दूर करें जैसे की आप सब्जी में पालक, निम्बू का सेवन करें और साथ ही आप फलो में सेव फल का उपयोग मुख्या रूप से कर सकते है क्योंकि सेव और पालक में आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.

सिकल सेल एनीमिया का घरेलु उपचार ?

आप घर में मुख्य रूप से घरेलु उपचारों में हरी सब्जियों का सेवन ज्यदा से ज्यदा करें और साथ ही आप वे सब खाद्य पदार्थो का सेवन ज्यदा से ज्यदा करें जो आपके शरीर की कमजोरी को दूर करने और शरीर में ब्लड बनाने में मदद करे अगर आपको सिकल सेल एनीमिया है तो आप दिन में कम से कम एक या दो समय अनार और चुकंदर के जूस का उपयोग कर सकते है.

यह आपके शरीर की कमजोरी को दूर करेगा और साथ ही आपके ब्लड में लाल रक्त कणिकाएओ को बनने में भी मदद करेगा.

आपको हमारी यह पोस्ट सिकल सेल एनीमिया क्या है अगर अच्छी लगी तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करें और अपने प्रिय जनों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इस बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

और हमें अपनी राय comment बॉक्स में जरुर बताये.

 

About : jaane

jaane.in वेबसाइट पर आपको हिंदी भाषा में सभी प्रकार के विषयों पर सरल भाषा में जानकारी दी जाती है. ताकि आप सरल भाषा में पढ़ के जानकारी प्राप्त कर सके. हमारी इस वेबसाइट को लोगो के साथ शेयर करेक हमारी मदद करे .

loading...

Reader Interactions

Add Your Comment:

Your email address will not be used or publish anywhere.