Urine Infection Kaise Hota Hai – Urine Infection Gharelu Upchar Kya Hain – Hindi – Jaane.in

आपको कभी बाथरूम जाने पर जलन का एह्साह हुआ है तो आपको यह पोस्ट बहुत काम की शाबित हो सकती है क्योकि इस पोस्ट में Urine Infection Kaise Hota Hai – Urine Infection Gharelu Upchar Kya Hain – Hindi – Jaane.in के बारे में पढेंगे.

 

Urine Infection Kaise Hota Hai ?

यूरिन इन्फेक्शन से तात्पर्य ऐसे संक्रमण से होता है, जो मुत्रासय प्रणाली के किसी भी भाग जेसे गुर्दे, मुत्रवाहिनी, मुत्रासय और मूत्रमार्ग में होने बाला एक संक्रमण है ये एक बैक्टीरिया इन्फेक्शन है जो सुचाम्दर्शी के बिना नही देखा जा सकता है और कुछ में यहाँ बैक्टीरिया के कारण होता है.

 

Urine-Infection-Kaise-Hota-Hai-Urine-Infection-Gharelu-Upchar-Kya-Hain-Hindi-Jaane.in
Urine-Infection-Kaise-Hota-Hai-Urine-Infection-Gharelu-Upchar-Kya-Hain-Hindi-Jaane.in

 

यह आज की जनरेसन में आमतोर पर होने वाले संक्रमण है जब यह इन्फेक्शन होता है, तब वह भाग सूज जाता है उसके बाद वह सक्रमित हो जाता है इसके मुख्य लक्षण निम्न है- मूत्रमार्ग में जलन होना, बार -बार पेशाब आना, मूत्र में दुर्गंद आना, कभी कभी मूत्र से रक्त आना, कपकपी के साथ बुखार आना, कमजोरी और थकान महसूस होना.

यूरिन में जलन के कारण इन्फेक्शन होता है ये केवल महिलाओ में होता है, जो मुत्रासय के मार्ग में बेक्टेरिया अपनी संख्या बड़ा लेते है ये इन्फेक्शन एस्चुरिया कोलाई नामक बैक्टेरिया के कारण होता है, जो गेस्ट्रो नामक ट्रैक्ट में उत्पन्न होता है इसके अलावा और भी बक्टेरिया के कारण ये बीमारी उत्पन्न हो सकती है, इसे गुर्दे का इन्फेक्शन भी कहते है गर्भवती महिलाओ में इस इन्फेक्शन का देर सबसे ज्यादा होता है.

 

Urine Infection Ke Kya Lakshan Hain ?

इसके मुख्य लक्षण निम्न है –

  • मूत्रमार्ग में जलन होना.
  • बार -बार पेशाब आना.
  • मूत्र में दुर्गंद आना.
  • कभी कभी मूत्र से रक्त आना.
  • कपकपी के साथ बुखार आना.
  • कमजोरी और थकान महसूस होना.
  • गरम पानी का सेवन जरुर करे.
  • बुजर्गो में भूख न लगना.
  • बार बार तेज पेशाब आना.
  • कमर में दर्द होना आदि.
  • पेट के निचले भाग में.

पीठ के निचले हिस्से में दर्द या दोनों बगल में दर्द कभी गर्मी कभी सर्दी लगाना उलटी आना, बार बार पेशाब जाना, पेशाब के मात्रा में बदलाव पीरियड के समय यह सबसे जायदा होता है.

पेशाब में मवाद या पीप, संभोग के दोरान दर्द आदि.

 

Urine Infection Gharelu Upchar Kya Hain ? in Hindi

यूरिन इन्फेक्शन से बचने के लिए यह कुछ घरेलु उपचार लाभदायक होते हैं जो निम्न हैं-

इलायची को पीस ले, सोठ पाउडर मिला ले, इसमें अनार का रस और सोंधा नमक मिलाये इसे गुनगुने पानी में मिलकर पी ले इससे यूरिन इन्फेक्शन में लाभ मिलता है.

नीबू, संतरा, अंगूर जैसे फल खाने से यूरिन इन्फेक्शन में लाभ होता है.

चावल के पानी में शक्कर डाल कर पीने से भी यूरिन इन्फेक्शन में लाभ होता है.

बादाम के औषधीय गुण से पेशाब के इन्फेक्शन में बहुत लाभकारी है.

गेहू को रात में गलाकर सुबह पानी को छानकर उसमे मिश्री मिला ले और उसे पीने से इसमें लाभ होता है.

दही के सेवन से भी इसमें बहुत लाभ होता है.

अनानास का फल या जूस को पीने से यह बैक्टीरिया ख़तम करने में मदद करता है.

यूरिन इन्फेक्शन में अदरक भी बहुत लाभकारी है.

 

Urine Infection Ka Gharelu Ilaj Ya Desi Upchar Kya Hai ?

यूरिन इन्फेक्शन रोकने के घरेलु उपाय निम्न प्रकार है-

आवला और धनिया यूरिन इन्फेक्शन के सबसे कारगार इलाज बताया गया है.

इसी तरह 15 ग्राम धनिया को रात में पानी में भिगोये, सुबह इसे छाने और मिश्री इसमें मिला ले, इस पानी को पीने से जलन में राहत मिलती है.

थोड़ी मात्रा में गेहू को गला दे और उसी पानी में 25 ग्राम चीनी मिलाकर पीये इसे पेट भी शांत होता है ओर यूरिन करते समय जलन नही होगी.

इलायची के तासरी भी ठंडी होती है और यहाँ यूरिन इन्फेक्शन में ततकाल लाभ मिलता है

नारियल पानी में गुड और धनिया पाउडर डालकर पीने से यूरिन इन्फेक्शन में आराम मिलता है.

इसी तरह पानी में बारीक प्याज को काटकर उबाले पानी ठंडा होने पर उसका सेवन करे.

सेव का सिरका, अनानास और बेकिंग पाउडर आदि का सेवन बहुत फायदेमंद है.

इनके अलावा भी महिलाओ को अपनी साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिये और गरम पानी का सेवन जरुर करे.

 

Urine Infection Ke Ayurvedic Upchar Kya Hain ?

यूरिन इन्फेक्शन होने पर कई आयुर्वेदिक उपचार किये जा सकते हैं जिनमे से कुछ उपचार निम्न हैं.

आयुर्वेद के अनुसार 2 ग्राम इलायची का पाउडर सामान मात्रा में दूध और पानी के साथ उबाले फिर उसे ठंडा होने दें. इसमें चीनी मिलाये और आधे आधे घंटे से पीये.

इलायची का उपयोग सोठ के साथ करे सामान मात्रा में इलायची और सोठ के साथ का पाउडर लें. उसमे अनार का रस या दही में मिलाये सवादानुसार उसमे नमक डाले और सावन करें, यूरिन इन्फेक्शन दूर हो जायेगा.

आयुर्वेद के अनुसार 50 ग्राम आवला के रस में 30 ग्राम सहद मिलाकर दिन में तीन बार सेवन करें, ऐसा 7 दिन तक करने से पेशाब में जलन नही होती है.

 

आपको हमारी Urine Infection Kaise Hota Hai – Urine Infection Gharelu Upchar Kya Hain – Hindi – Jaane.in पोस्ट जरुर पसंद आई होगी आप अपने दोस्तों के साथ हमारी यह पोस्ट जरुर Share करें.

About : jaane

jaane.in वेबसाइट पर आपको हिंदी भाषा में सभी प्रकार के विषयों पर सरल भाषा में जानकारी दी जाती है. ताकि आप सरल भाषा में पढ़ के जानकारी प्राप्त कर सके. हमारी इस वेबसाइट को लोगो के साथ शेयर करेक हमारी मदद करे .

loading...

Reader Interactions

Add Your Comment:

Your email address will not be used or publish anywhere.