WazirX Se Paise Kaise Kamaye ? हमारे भारत देश में क्रिप्टोकरेंसी खरीदने या बिटकॉइन एक्सचेंज करने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म है, यहा पर आप अपना क्रिप्टोकरेंसी या बिटकॉइन को बहुत ही आसानी से बैच सकते है. अधिकतर लोग इससे ही ट्रेडिंग करते है.
तो आज हम एक ऐसे ही एक प्लेटफार्म की बारे में जानेंगे, जिसका उपयोग करके आप क्रिप्टोकरेंसी खरीदने या बिटकॉइन एक्सचेंज करने के जैसे काम कर सकते है. इस प्लेटफार्म का नाम है WazirX.
चलिए आज हम जानते है की WazirX Kya Hai, आप WazirX Se Paise Kaise Kamaye, यह प्लेटफार्म कैसे काम करता है, आप इसमें अपने कैसे डाल सकते है, एवं आप इसमें से अपने पैसे कैसे निकाल सकते है,

पसंदीदा प्रिश्न चुने
WazirX Kya Hai
WazirX आज भारत का सबसे पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी खरीदने या बिटकॉइन एक्सचेंज का प्लेटफार्म है, यह प्लेटफार्म निवेश करने वालो के लिए बहुत ही सही जगह है, यह प्लेटफार्म नए लोगो को जुड़ने के बाद उन्हें WRX टोकन सहित व्यापार के लिए 100 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी देता है, जिसका उपयोग आप ट्रेडिंग करने के लिए कर सकते है.
WazirX को 2018 में लॉन्च किया गया था, WazirX को औसतन 4.6 की रेटिंग मिली थी इसी कारन वह भारत के सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्रिप्टोकुरेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म के रूप मर उभरा.
WazirX “बिनेंस इकोसिस्टम” का एक पार्ट है। WazirX और बिनेंस ने मिलकर $ 50 मिलियन अमरीकी डालर का ‘भारत के लिए ब्लॉकचेन’ फंड लॉन्च किया है। एक्सचेंज वैश्विक उपयोगकर्ता के लिए भी उपलब्ध है, और प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं:
- इसमें हम तुरंत ही पैसे जमा और निकाल सकते है,
- स्मार्ट टोकन फंड
- पहला ऑटो-मैचिंग पी२पी इंजन
- बिनेंस खाते क्र द्वारा आसानी से लोग इन
WazirX Se Paise Kaise Kamaye?
WazirX से पैसे कमाने के लिए आपको इस प्लेटफार्म पर ट्रेडिंग करने की आवश्यकता होती है, आप इसने पहले अपने रूपए कुछ इन्वेस्ट कर सकते है, इसमें ट्रेडिंग करने में आपको 5मिनट से भी कम का समय लगता है, इस तरह आप इस पर ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है और अपना बिज़नस शुरू कर सकते है,
यह भी पढ़े: Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye – जिओ फ़ोन से पैसे कमाने के आसान तरीके
WazirX Par Account Kaise Khole
WazirX पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, आप निचे दी हेर स्टेप को फॉलो करके इस पर अपना अकाउंट खोल सकते है.
- WazirX पर अपना अकाउंट खोलने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाये,
- इसके बाद आप इस पर साइन अप करे.
- अब आप यहा पर अपना ईमेल एड्रेस को डाले,
- इसको डालने के बाद आपकी ईमेल पर एक एक्टिवेशन लिंक आएगा, आप उसको क्लिक करे
- इसके बाद आप इस पर अपनी सारी इनफार्मेशन को डाल दे. और अपना साइन अप पूरा करे.
WazirX Ki KYC Complete Kaise Kare
अगर आपको इस पर ट्रेडिंग करना है तो आपको इसमें अपने पैसे जमा करने होते है, इस वजह से आपको इसकी KYC करना जरुरी है. KYC पूरा करने के लिए आप निचे दी गयी स्टेप को फॉलो कर सकते है,
- सबसे पहले आप अपनी प्रोफाइल टैब पर क्लिक करें और फिर कंप्लीट वेरिफिकेशन पर क्लिक करें.
- अब आप सरकार द्वारा स्वीकृत आईडी कार्ड के अनुसार सभी डिटेल्स को भर दे, सरकारी आईडी जैसे की आपका आधार कार्ड या पैन कार्ड आदि.
- इसके बाद अब आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट की इनफार्मेशन भरने की आवश्यकता होती है, आप इसी से अपने पैसे डाल सकते है और निकाल सकते है.
- अब आपको यहा पर जेपीजी या पीएनजी के रूप में पैन, आधार और एक सेल्फी की फोटो को अपलोड करना होगा,
- इन सबके बाद आप इसमें ट्रेडिंग शुरू कर सकते है, इसके बाद आप अपना बिज़नस पूरी तरह से शुरू कर सकते है.
यह भी पढ़े: Binomo Se Paise Kaise Kamaye – बिनोमो से पैसे कमाने का आसान तरीका
Crypto Dust Kya Hai?
अगर आपके WazirX खाते में न्यूनतम सीमा से कम राशी है तो आप इस राशी को ना ही तो निकाल सकते है, और ना ही इसकी ट्रेडिंग कर सकते है, इसी न्यूनतम सीमा राशी को क्रिप्टो डस्ट कहा जाता है. WazirX आपको अपने क्रिप्टो डस्ट को WRX सिक्कों में बदलने की अनुमति देता है. जो की इसका ही एक प्रकार का कॉइन है,
WazirX App Sahi Hai Ya Nahi
वज़ीरएक्स भारत का सबसे भरोसेमंद बिटकॉइन एक्सचेंज है। यह आपको वेब, एंड्रॉइड, आईओएस आदि पर सभी प्लेटफार्मों पर एक व्यापारिक अनुभव प्रदान करता है। वज़ीरएक्स का एक सरल और कुशल डिज़ाइन है जो पहली बार निवेशकों और विशेषज्ञ व्यापारियों दोनों को पूरा करता है.
इसके अभी तक के गलत मामले सामने नहीं आये है इस वजह से यह कहना मुस्किल है की यह एप्प गलत है, जब यह एप्प बहुत ही सुरक्षित है.
आज आपने जाना की आप WazirX Se Paise Kamaye, यही वह सारी चीजे थी जो की इस प्लेटफार्म के अन्दर होती है अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
हम आपके सभी सवालों का जवाब देंगे, अगर पोस्ट अच्छी लगी तो इसको शेयर जरुर कीजिये, जिससे और लोगो को भी इसका लाभ मिल सके.
यह भी पढ़े: Ludo Se Paise Kaise Kamaye – लूडो से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके
Add Your Comment: