Whatsapp Se Paise Kaise Bheje ? आज कल आपकी बैंक आपके मोबाइल में ही आ गयी है, इसका साधारण सा उदहारण यह है की आप अपने मोबाइल से हजारो किलोमीटर बैठे व्यक्ति के पास पैसे भेज सकते है, बिना किसी बैंक में जाए.
इसमें आपका साथ देते है बहुत सारे UPI एप्प, जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से पैसे भेज सकते है और अपने खाते में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, इन्ही UPI आईडी में एक आप व्हाट्सएप्प का भी नाम आ गया है.
तो चलिए आज हम जानते है की Whatsapp Se Paise Kaise Bheje, Whatsapp Pay Kya Hai, आज हम इस ब्लॉग में Whatsapp Pay के बारे में जानेंगे.

पसंदीदा प्रिश्न चुने
Whatsapp Kya Hai
Whatsapp एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। यह आपके मैसेज को एक जगह से दूसरी जगह पर इन्टरनेट के माध्यम से बहुत ही आसानी से और बहुत ही जल्दी भेज देता है, आज पूरी दुनिया में लोग इस Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं. अकेले भारत में ही 40 करोड़ से ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. Whatsapp दिन-ब-दिन अपने एप्लिकेशन में नए-नए फीचर जोड़ रहा है.
Whatsapp Pay Kya Hai
Whatsapp के द्वारा Whatsapp Pay का नया फीचर आया है. इस फीचर की मदद से अब हम केवल Whatsapp से मैसेज ही नहीं बल्कि अपनी UPI ID के माध्यम से पैसे को ट्रान्सफर भी कर सकते है. यह उन्ही एप्लीकेशन की तरह काम करता है जैसे PayTM या Google Pay करता है.
Whatsapp Pay को भारत में 2 साल पहले बीटा टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया गया है। और अब नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने Whatsapp को UPI पर लाइव होने की इजाजत दे दी है।
व्हाट्सएप भारत के सबसे लोकप्रिय बैंकों एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के साथ-साथ अन्य सभी यूपीआई सक्षम बैंकों का समर्थन करता है.
यह भी पढ़े: Google Map Par Business Kaise Setup Kare
Whatsapp Pay Ke Kya Feature Hai
व्हाट्सएप पेमेंट के लॉन्च होने के बाद सभी लोग व्हाट्सएप पेमेंट की सुविधाओं के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं.
- शुरू में 10 मिलियन के लगभग ही लोग Whatsapp Pay का इस्तेमाल कर सकेंगे.
- WhatsApp Pay से एक व्यक्ति 1 दिन में 1 लाख रुपये भेज सकते हैं.
- Whatsapp Pay का इस्तेमाल करने के बाद आपको दुसरे एप्प को इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं होती है.
- WhatsApp में एक सुरक्षित UPI Payment प्रणाली है.
- इसको अब तक का सबसे आसान पेमेंट सिस्टम माना जाता है।
- यह अब दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम Android और iOS के लिए उपलब्ध है.
Whatsapp Pay Kaise Shuru Kare.
Whatsapp Se Payment करने के लिए आपको सबसे पहले इसको अपने बैंक अकाउंट से लिंक करने की आवश्यकता होती है, इसके लिए आप निचे दी हुई स्टेप को फॉलो कर सकते है,
- अगर आपके Whatsapp में अभी तक पेमेंट का आप्शन नहीं आया तो आप सबसे पहले इस एप्लीकेशन को अपडेट करने की आवश्यकता होती है.
- अपडेट करने के बाद आपकी सेटिंग में पेमेंट का आप्शन आ जाता है, आप इसको क्लिक करके इसको खोल सकते है,
- खोलने के बाद आप इसमें Add New Account के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होता है, जो बैंक अकाउंट के ऊपर की तरफ मौजूद होता है.
- अब एक्सेप्ट ऑप्शन पर टैप करें और दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
- इसके बाद एसएमएस से वेरिफिकेशन प्रोसेस को सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद यूपीआई लिंक्ड प्रक्रिया शुरू करने के लिए भेजे जाने वाले निर्देशों का पालन करना होगा.
- अब आपको अगले टैब पर आपको बैंक अकाउंट चुनने का मौका मिलेगा और उसके बाद आपको UPI पिन सेट करना होगा.
- इसके बाद आपका व्हाट्सएप पेमेंट फीचर शुरू हो जाएगा।
यदि आपका बैंक खाता पंजीकृत व्हाट्सएप नंबर से जुड़ा है, तो आप एक संदेश भेजेंगे और आपका UPI सेटअप पूरा हो जाएगा, जो आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
यह भी पढ़े: YouTube Subscriber Kaise Badhaye – 10 तरीके से सब्सक्राइबर बढाये
Whatsapp Se Paise Kaise Bheje
Whatsapp से पैसे भेजना बहुत ही आसान है, पैसे भेजने के लिए आपको यह निचे दी हुई स्टेप को फॉलो करने की जरूरत है, आप इस स्टेप को फॉलो करके अपनी लेन-दें की प्रोसेस को बहुत ही आसानी से कर सकते है.
- Wahtsapp से पैसे भेजने के लिए आपको सबसे पहले अपने Whatsapp को खोल कर उस कॉन्टैक्ट को ओपन करना है जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं.
- नीचे संलग्न आइकन पर क्लिक करते ही आपको गैलरी से भुगतान का विकल्प दिखाई देगा, संपर्क करें.
- जैसे ही आप पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं, टाइप करें.
- अब आगे आपको आपके द्वारा बनाया गया UPI Pin Type टाइप करना है.
- अब आप पैसे क्यों भेज रहे हैं, इसे रिमार्क बॉक्स में लिखकर भेज दें.
- अभी पैसा सफलतापूर्वक दूसरे के खाते में पहुंच गया है.
इस तरह आप किसी भी व्यक्ति के अकाउंट में पैसे को भेज सकते है और इसी तरह पैसे ले भी सकते है, मुझे लगता है की आपको यह सब अच्छे से समझ में आ गया होगा,
आज आपने जाना की आप Whatsapp Se Paise Kaise Bheje, अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, हम आपके सभी सवालो का सही सही जवाब देंगे,
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे, जिससे उनको भी इसके बारे में अच्छे से पता चल सके, और वो भी इसका लाभ ले सकते है.
यह भी पढ़े: Google Ranking Kaise Increase Kare – गूगल पर आगे कैसे आये
Add Your Comment: